पुलिस ने बदला भेष, पढ़ी नमाज तब जाकर हाथ आया गौहर चिश्ती

अजमेर पुलिस को शक था कि बेगम बाजार पुलिस की मदद से जानकारी लीक हो सकती है, इसलिए उस थाने की जगह दूसरे थाने की पुलिस से मदद ली गई। गौहर और मुन्नावर ने पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश की और पुलिस कर्मियों पर भी हमला कर दिया
गौहर चिश्ती
गौहर चिश्ती

आपत्तिजनक बयान देकर फरार हुए अजमेर दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती कानून के लंबे हाथ से बच नहीं पाया। फरार चल रहे गौहर चिश्ती को पुलिस ने हैदराबाद से पकड़ा । राजस्थान पुलिस ने शाहिनायतगंज पुलिस के साथ जब गौहर चिश्ती को पकड़ने गई तो उसने घर की पहली मंजिल की खिड़की से कूदने की कोशिश की। लेकिन पुलिस टीम ने उसे छत पर ही पकड़ लिया। दरअसल गौहर चिश्ती का मददगार बना एहसानुल्लाह उर्फ ​​मुन्नावर हैदराबाद में रानी चूड़ियों के नाम से चूड़ी का धंधा करता है। गौहर और एहसानुल्लाह एक दूसरे को करीब बीस साल से जानते हैं। उनका परिचय तब हुआ जब एहसानुल्लाह अजमेर दरगाह आया। इसके बाद गौहर खुद कई बार हैदराबाद गया।

गौहर को पकड़ने के लिए पुलिस ने किया मुस्लिम वेश धारण
30 जून को विमान से गौहर जयपुर से हैदराबाद फरार हो गया था । अजमेर से गई पांच सदस्यीय पुलिस टीम को मुखबिर से उसके हैदराबाद पहुंचने की सूचना मिली। बेगम बाजार थाना क्षेत्र में तोपखाना मस्जिद मौजूद है वहां घौस महल क्षेत्र में अहसान उर्फ मुन्नावर की चूड़ी की दुकान है। गौहर एक जुलाई से पुलिस से बचने के लिए मुन्नावर के मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा था। अजमेर पुलिस टीम में शामिल पांचों लोगों ने गौहर को पकड़ने के लिए पूरी तरह से मुस्लिम वेश धारण कर लिया। कई बार पुलिस टीम ने भी नमाज के दौरान मस्जिद में मुस्लिम रीति रिवाज को निभाया ।

गौहर के बैंक खाते से बड़ी राशि भी ई-ट्रांसफर

अजमेर पुलिस को शक था कि बेगम बाजार पुलिस की मदद से जानकारी लीक हो सकती है, इसलिए उस थाने की जगह दूसरे थाने की पुलिस से मदद ली गई। गौहर और मुन्नावर ने पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश की और पुलिस कर्मियों पर भी हमला कर दिया लेकिन भागने में नाकाम रहे। अजमेर पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि गौहर के बैंक खाते से 17 जून और उसके आसपास करीब बाईस लाख रुपये की बड़ी राशि भी ई-ट्रांसफर हुई है। पुलिस अब गौहर के बैंक खाते की भी जांच कर रही है।

नूपुर शर्मा की टिप्पणी का विरोध करते हुए आंदोलन की चेतावनी

गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर बीजेपी नेता नुपुर शर्मा को देशभर में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम सैयद सरवर चिश्ती ने नूपुर शर्मा की टिप्पणी का विरोध करते हुए खतरनाक आंदोलन की चेतावनी दी थी। अजमेर दरगाह के एक अन्य मौलवी सलमान चिश्ती ने कथित तौर पर नूपुर शर्मा का सिर काटने के लिए इनाम की घोषणा की थी। हालांकि भड़काऊ बयान देने के आरोप में सलमान चिश्ती को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

गौहर चिश्ती
हिंदुस्तान में हिन्दू को खतरा ! 'सर तन से जुदा' का सिलसिला जारी, क्या कन्हैया लाल और उमेश कोल्हे के बाद भरतपुर के पुजारी की बारी?

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com