लॉकडाउन में ड्यूटी करते हुए अचानक तबीयत खराब होने से पुलिस वाले की मौत

ग्रेटर नोएडा के कासना थाने में तैनात एक सिपाही की मंगलवार को अस्पताल में मौत हो गई
लॉकडाउन में ड्यूटी करते हुए अचानक तबीयत खराब होने से पुलिस वाले की मौत

न्यूज़- ग्रेटर नोएडा के कासना थाने में तैनात एक सिपाही की मंगलवार को अस्पताल में मौत हो गई। 33 वर्षीय सिपाही रोहित कुमार सन 2011 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। वह एसीपी के साथ कोरोना ड्यूटी में तैनात थे। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को ड्यूटी पर तैनाती की दौरान रोहित की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। सोमवार शाम को ही करीब 4 बजे रोहित की तबीयत फिर खराब हुई जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि सोमवार को रोहित की ड्यूटी पर तैनाती की दौरान ही तबीयत खराब हुई। पेट में तेज दर्द हुआ और उल्टी हुई। गंभीर हालत में उन्हें जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी। सोमवार को ही करीब 4 बजे रोहित की दोबारा से तबीयत खराब हुई। उन्हें तुरंत ग्रेटर नोएडा के ही एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सिपाही रोहित कुमार मूल रूप से गांव लिसाड़, थाना कोतवाली, जिला शामली यूपी के रहने वाले थे। रोहित शादीशुदा थे। उनके परिवार में पत्नी और एक साल की बेटी है। रोहित की मौत से घर में कोहराम मच गया है। फिलहाल, मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से पुलिस विभाग में भी शोक की लहर है।

पीएम नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन बढ़ाने के ऐलान के बाद गौतमबुद्ध नगर में मंगलवार को धारा 144 तीन मई तक बढ़ा दी गई। अपर पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि गौतम बुध नगर जनपद में धारा 144 तीन मई तक लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की वजह से जनपद में कई जगह हॉटस्पॉट चिन्हित कर, उन्हें सील किया गया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com