प्रतापगढ़: बीजेपी सांसद संगम लाल की कोंग्रेसियों ने की पिटाई ,कांग्रेस विधायक प्रमोद तिवारी से धक्का मुक्की

सांगीपुर ब्लॉक परिसर में आयोजित गरीब कल्याण दिवस मेले में भाजपा से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़े ओम प्रकाश पांडेय और प्रमोद तिवारी के कहासुनी के बाद गाली-गलौज और मारपीट हुई है।
प्रतापगढ़: बीजेपी सांसद संगम लाल की कोंग्रेसियों ने की पिटाई ,कांग्रेस विधायक प्रमोद तिवारी से धक्का मुक्की
Updated on

प्रतापगढ़: जिले के सांगीपुर ब्लॉक सभागार में शनिवार को आयोजित गरीब कल्याण मेला में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी और सांसद के बीच भी धक्कामुक्की हुई। दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूंसे चले ।

मेले के दौरान मचा बवाल

मिली जानकारी के मुताबिक ब्लॉक परिसर में आयोजित मेले मे पूर्व राज्य सभा सांसद रामपुर खास विधायक प्रमोद तिवारी और विधायक और नेता विधान मंडल दल यूपी आराधना मिश्र कार्यकर्ताओं के साथ मेले को सकुशल संचालित करा रहे थे। तभी, भारी लाव लश्कर के साथ बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता वहां आ पहुंचे । आरोप है भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। इससे वहां मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ता भी उत्तेजित होकर नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते भाजपा से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़े ओम प्रकाश पांडेय और प्रमोद तिवारी के कहासुनी के बाद गाली-गलौज और मारपीट होने लगी।

दरअसल, शासन की ओर से शनिवार को सभी ब्लॉकों में गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया था। जिले के सांगीपुर ब्लॉक सभागार में भी इसका आयोजन था। दोपहर करीब दो बजे कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और रामपुर खास से विधायक आराधना मिश्रा (मोना) कार्यक्रम में पहुंचीं।

इसके ठीक पांच मिनट बाद भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता भी अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम में पहुंच गए। उनके पहुंचते ही वहां तनाव बढ़ गया। दोनों पक्ष के समर्थक एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। तनाव बढ़ते ही समर्थक आपस में भिड़ गए। उनके बीच मारपीट शुरू हो गई।

प्रकरण के वीडियो में प्रमोद तिवारी और सांसद के बीच भी धक्कामुक्की होती दिख रही है। इससे वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस ने किसी तरह लोगों को अलग किया। ब्लॉक के बाहर भी दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। सांसद की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई। इसके बाद सांसद फौरन वहां से लौट गए।

सत्ता न पाने की वजह से हताश है कांग्रेस

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आनन्द दुबे ने कटाक्ष करते हुए कहा,"कांग्रेस पार्टी की हताशा सामने आ चुकी है | जिस तरह से भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता के साथ बदसलूकी हुई है | वह घोर निंदनीय है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने में हमारी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी|"

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com