राजधानी जयपुर में लूट,ठगी के बढ़ते मामले: 64 साल की बुजुर्ग महिला से 22 लाख ठगे,वहीं चेन स्नेचिंग,मोबाइल,आभूषण चोरी के 3 मामले दर्ज

महिला की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने 22 लाख रुपए के बदले जमीन का झांसा दिया।
प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र

राजधानी जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में बुजुर्ग महिला से 22 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। बुजुर्ग महिला ने अपने गहने और कीमती सामान बेचकर रुपए जुटाए थे। बुजुर्ग महिला को झांसा देकर परिचित दंपती ने 22 लाख रुपए ठग (Jaipur Fraud Couple) लिए। पीड़ित ने अपने रुपए वापस मांगे, तो उसे धमकी दी गई। पीड़ित थाने पहुंचे तो रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। इसके बाद कोर्ट से मामला दर्ज करवाना पड़ा, कोर्ट से इस्तगासा के जरिए मामला दर्ज करवाया गया।

64 साल की मधु सिंह ने रिपोर्ट में कहा की खातीपुरा निवासी राजेंद्र कटारिया और उसकी पत्नी नीतू उनके परिचित हैं। जरूरत पड़ने पर परिचित दंपती ने वर्ष 2013 में 30 लाख रुपए मांगे थे। बुजुर्ग ने अपने गहने और कीमती सामान बेचकर 22 लाख रुपए जुटाकर परिचित दंपति को दे दिए। रुपयों के लेन-देन की 100 रुपये के स्टांप पर लिखा पढ़ी करवाई गई और खाली चेक भी दिया गया था। इसमें 1 साल में राशि लौटाने की शर्त लिखी थी। महिला की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने 22 लाख रुपए के बदले जमीन का झांसा दिया।

जब मामले में बुजुर्ग महिला को जमीन भी नहीं दी गई तो महिला ने पहले पुलिस थाने का दरवाजा खट खटाया। फिर वहा सुनवाई नहीं हुई तो कोर्ट जाकर मामला दर्ज कराया गया।

दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन के सामने देर रात की घटना, बाइक सवार दो बदमाशों ने लूटा मोबाइल फोन, पैदल जा रहे राहुल को धक्का मारकर छीना मोबाइल
दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन के सामने देर रात की घटना, बाइक सवार दो बदमाशों ने लूटा मोबाइल फोन, पैदल जा रहे राहुल को धक्का मारकर छीना मोबाइल

वही राजधानी जयपुर में लूट के 3 मामले सामने आये है।

जयपुर बजाज नगर में राहगीर का मोबाइल फोन छीना

जादौन नगर निवासी राहुल सिंह का लूटा मोबाइल, दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन के सामने देर रात की घटना, बाइक सवार दो बदमाशों ने लूटा मोबाइल फोन, पैदल जा रहे राहुल को धक्का मारकर छीना मोबाइल

राजधानी में चेन स्नेचिंग और मोबाइल लूट गिरोह सक्रिय

सांगानेर इलाके में राहगीर के मोबाइल व रुपए छीने, टोंक रोड पर हल्दीघाटी में देर रात की घटना, लूट के शिकार मुजाहिद खान ने दर्ज करवाई रिपोर्ट

जयपुर में पता पूछने के बहाने राहगीर से लूटे नकदी व आभूषण

महेश नगर निवासी नंदसिंह से हुई लूट की वारदात, दोपहर 2 बजे राजस्थान यूनिवर्सिटी जाते वक्त घटना, बरकत नगर में सूनसान देकर बदमाशों ने रोका

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com