डेस्क न्यूज़ – जयपुर जिले के कोटपूतली में बीती रात रोडवेज बस ने एक ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। इससे बस के ड्राइवर सहित 10 यात्री घायल हो गए। घायलों को बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारण हाईवे पर जाम लग गया।
दिल्ली–जयपुर नेशनल हाईवे 8 पर रोडवेज की एक बस जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी। चौकी गोवर्धनपुरा पुलिया पर एक ट्रैक्टर भी दिल्ली की ओर जा रहा था। रोडवेज बस ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस आगे से क्षतिग्रस्त हो गई तथा ड्राइवर सहित 10 सवारियां घायल हो गईं। हादसे के कारण हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा क्रेन बुलवाकर वाहनों को हाईवे से हटवाया। करीब एक घंटे बाद हाईवे पर यातायात सुचारू हो पाया।
ट्रैक्टर में रिफ्लेक्टर नहीं लगे होने के कारण बस ड्राइवर को वह नजर नहीं आया। वहां स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण एक्सीडेंट हो गया।