
Robbery In Ajmer: अजमेर के किशनगढ़ में टांक पेट्रोल पंप के पास आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव बैंक में दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है। जहाँ एक बदमाश ने बंदूक की नोक पर महज 2 मिनट में 5.40 लाख रुपए लूटे और फरार हो गया।
घटना सोमवार दोपहर करीब 2.20 बजे की है। एक नकाबपोश बदमाश टांक पेट्रोल पंप के नजदीक आदर्श कोऑपरेटिव बैंक में घुसा और बंदूक दिखाकर कैशियर को डराया। फिर कैशियर समेत तीन लोगों को लॉकर रूम में बंद कर कैशियर के पास रखे रुपए लेकर भाग गया।
बदमाश ने बैंक में घुसते ही गाली-गलौज करना शुरू कर दिया था। इस दौरान बदमाश के साथ उसकी धक्का-मुक्की भी हुई। जब उसने पिस्टल निकाली तो वह चुपचाप खड़ा हो गया। बदमाश ने पहले पिस्टल की नोक पर तीन लोगों को लॉकर रूम में बंद कर दिया। बाद में बैग में नकदी डालकर फरार हो गया।
मुकेश सेवदा, कैशियर