ठगों का नया ठिकाना shaadi.com : UNO में खुद को ऑर्थोपेडिक सर्जन बता जयपुर में शादी डॉट कॉम पर युवती के साथ की 1.17 लाख ठगी

युवती से रिप्लाई में रिप्लेसमेंट फीस भरने काे कहा इस पर झांसे में आई युवती ने बताए खाते में 1.17 लाख रुपए डाल दिए
युवक ने खुद को कैलिफोर्निया का होना बताया। युवती से कहा कि वह आर्मी में डॉक्टर है और यूनाइटेड नेशन ऑर्गेनाइजेशन (UNO) में ऑर्थोपेडिक सर्जन है।

युवक ने खुद को कैलिफोर्निया का होना बताया। युवती से कहा कि वह आर्मी में डॉक्टर है और यूनाइटेड नेशन ऑर्गेनाइजेशन (UNO) में ऑर्थोपेडिक सर्जन है।

राजधानी जयपुर में फ्रॉड का एक नया तरीका सामने आया हैं। अब शादी डॉट कॉम जैसी वेब साइड का सहारा लेकर ठग अपने मकसद को अंजाम दे रहे है। जयपुर के मानसरोवर थाना क्षेत्र में युवती के साथ 1.17 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। युवती ने अपना रजिस्ट्रेशन शादी डॉट कॉम पर किया था वहीं से युवती की बातचीत विदेशी युवक नीरव अकल से होने लगी‚ युवक ने खुद को कैलिफोर्निया का होना बताया। युवती से कहा कि वह आर्मी में डॉक्टर है और यूनाइटेड नेशन ऑर्गेनाइजेशन (UNO) में ऑर्थोपेडिक सर्जन है।

यूं शुरू हुआ ठगी का खेल
जब महिला से युवक की बातचीत आगे बढ़ने लगी तो उसने महिला की फैमिली से मिलने का प्रस्ताव सामने रखा इसके बाद छ़ुट्टी नहीं मिलने का बहाना बनाकर टाला फिर युवक ने युवती से मिलिट्री बेस कैंप में छुट्टी की अर्जी डालने की बात कही और युवती को जनरल की मेल आईडी उपलब्ध कराई। जब मेल किया तो रिप्लाई में रिप्लेसमेंट फीस भरने काे कहा। इस पर झांसे में आई युवती ने बताए खाते में 1.17 लाख रुपए डाल दिए। जब युवती से दुबारा तीन लाख रुपए मांगे गए तो युवती को ठगी का अहसास हुआ और पुलिस स्टेशन जाकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज़ करवाया।
<div class="paragraphs"><p>ठग ने बताया कि वो WHO के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर मिलिट्री बेस कैंप, बगदाद (इराक) में काम कर रहा है।</p></div>

ठग ने बताया कि वो WHO के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर मिलिट्री बेस कैंप, बगदाद (इराक) में काम कर रहा है।

मानसरोवर निवासी 31 वर्षीय युवती ने मुकदमा दर्ज कराया

जब पुलिस से इस मामले में बात हुई तो बताया कि कोटा हाउस क्वार्टर मेयो कॉलेज अजमेर हाल पत्रकार कॉलोनी मानसरोवर निवासी 31 वर्षीय युवती ने मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत में बताया कि उन्होंने शादी डॉटकॉम पर प्रोफाइल बना रखी है। इस पर उनकी मुलाकात डॉ. नीरव अकल से हुई। उसने स्वयं को यूनाइटेड नेशन ऑर्गेनाइजेशन में ऑर्थोपेडिक सर्जन बताया। ठग ने बताया कि वो WHO के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर मिलिट्री बेस कैंप, बगदाद (इराक) में काम कर रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

जयपुर में 1.26 लाख रुपए की हुई एक और ठगी

करणी विहार थाना क्षेत्र में सायबर ठगों द्वारा एक व्यक्ति को फोन पर क्रेडिट कार्ड अपडेट कराने का झांसा देकर 1.26 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। विकास नगर हीरापुरा निवासी अंकित विनायक ने रविवार को करणी विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 7 जनवरी को उनके मोबाइल पर एक फोन आया, जिसने खुद को SBI बैंक का प्रतिनिधि बताया और क्रेडिट कार्ड रिव्यू करने का झांसा देकर खाते की जानकारी हासिल करके उनके खाते से दो बार ट्रांजेक्शन करके 1.26 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई है।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube


<div class="paragraphs"><p>युवक ने खुद को कैलिफोर्निया का होना बताया। युवती से कहा कि वह आर्मी में डॉक्टर है और यूनाइटेड नेशन ऑर्गेनाइजेशन (UNO) में ऑर्थोपेडिक सर्जन है।</p></div>
DELHI CRIME : महिला कांस्टेबल की हत्या के मामले में BSF का जवान गिरफ्तार

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com