जयपुर में एक महिला और उसके 10 साल के बच्चे को किडनैप करने का मामला सामने आया है। मामला जवार नगर थाने का है जहां पीड़ित पति ने अपने बच्चे और बीवी की किडनैपिंग की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
जवाहर नगर थाने के ASI किशनपाल ने बताया- राजापार्क जवाहर नगर निवासी 36 वर्षीय बिजनेसमैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसका हीरा-जवाहारात का कारोबार है। वह 32 साल की पत्नी और 10 साल के बेटे के साथ रहता है। कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर समय इस परिवार का समय पूजा-पाठ में बीतता था। ज्ञान प्राप्त करने के लिए उसकी पत्नी ने यू-ट्यूब पर कुछ वीडियो देखे। उसमें एक वीडियो आशीष अघोरी नाम के बाबा का भी था। वीडियो के अंत में बाबा ने खुद का नंबर भी दे रहा था। भगवान के संबंध में कुछ सवालों को जानने के लिए वॉट्सऐप चैट के जरिए मैसेज किए। बाबा ने उसकी पत्नी को सवालों के जवाब में मैसेज भेजने शुरू कर दिए।
बिजनेसमैन का कहना है कि कथित बाबा आशीष ने पत्नी और बेटे को अपने साथी संकेश्वर के नाम से लिए फ्लैट में बंधक बनाकर रखा है। उसकी पत्नी के अतिरिक्त अन्य कोई महिला नहीं है, केवल आदमी ही रहते हैं। बाबा से कॉन्टैक्ट कर पत्नी और बच्चे को छोड़ने का निवेदन किया। उसने 1 करोड़ का इंतजाम करने पर छोड़ने की बात कही। उसके साले ने बाबा के साथी संकेश्वर से बात की तो उसने 3 करोड़ रुपए की मांग की