यूपी के उन्नाव में अध्यापक ने की बेरहमी से पिटाई , छात्रा की हुई अस्पताल में मौत

परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार को स्कूल के शिक्षक के पूछे सवाल का जवाब न दे पाने के बाद शिक्षक ने छात्रा की बेरहमी से पिटाई की और इस पिटाई में छात्रा को कई गंभीर चोटें आई। हालांकि, घर आने पर उसकी तबीयत अधिक बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र
Updated on

उन्नाव में एक शिक्षक अपनी छात्रा पर इस कदर बिफर गया कि उसके पूछे सवाल का जवाब न देने की सूरत में उसने उसकी जमकर पिटाई कर दी और इस घटना में छात्रा की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षक की पिटाई के बाद जब छात्रा घर पहुंची तो उसकी तबीयत अधिक बिगड़ने की सूरत में परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

वहीं, परिजनों ने उक्त घटना के लिए शिक्षक को जिम्मेदार ठहराते हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें छात्रा शिक्षक के व्यवहार और उसकी पिटाई के बारे में बता रही है. पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे मामले की जांच शुरू कर दी है।

कक्षा 8 में पद्धति थी 14 वर्षीय मृतक छात्रा

उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के गांव चकपरेंदा निवासी शिवानी, जो कि कक्षा 8वीं की छात्रा थी | जिसकी  जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई | परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार को स्कूल के शिक्षक के पूछे सवाल का जवाब न दे पाने के बाद शिक्षक ने छात्रा की बेरहमी से पिटाई की और इस पिटाई में छात्रा को कई गंभीर चोटें आई। हालांकि, घर आने पर उसकी तबीयत अधिक बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

उपचार के दौरान छात्रा की मौत

परिजनों की मानें तो शनिवार को हालत बिगड़ने पर उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान छात्रा की मौत हो गई। ऐसे में परिजनों ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया ।

माखी थाना क्षेत्र के चकपरेंदा गांव निवासी रमेश यादव की 14 वर्षीय बेटी क्षेत्र के एक विद्यालय में कक्षा 8वीं की छात्रा थी। उसके भाई सुनील ने बताया कि शुक्रवार को वह स्कूल गई थी, जहां कुछ सवालों के जवाब नहीं दे पाने पर एक शिक्षक ने उसे डंडे से बुरी तरह से पीटा। घर पहुंचकर उसने आपबीती बताई थी | पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा के आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com