महिला ने सुपारी देकर पति की हत्या करवाई थी, पुलिस ने प्रेमी व दोस्त संग किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अपने पति की हत्या के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को 32 वर्षीय एक महिला, उसके प्रेमी और एक दोस्त को गिरफ्तार किया। नारपोली थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मालोजी शिंदे ने बताया कि एक अगस्त को भिवंडी कस्बे के मानकोली नाका के पास एक टैक्सी में 38 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ था. पुलिस के मुताबिक महिला ने अपने पति की हत्या की साजिश रची और प्रेमी व उसके दोस्त की मदद ली।
महिला ने सुपारी देकर पति की हत्या करवाई थी, पुलिस ने प्रेमी व दोस्त संग किया गिरफ्तार
Updated on

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अपने पति की हत्या के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को 32 वर्षीय एक महिला, उसके प्रेमी और एक दोस्त को गिरफ्तार किया। नारपोली थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मालोजी शिंदे ने बताया कि एक अगस्त को भिवंडी कस्बे के मानकोली नाका के पास एक टैक्सी में 38 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ था. पुलिस के मुताबिक महिला ने अपने पति की हत्या की साजिश रची और प्रेमी व उसके दोस्त की मदद ली। इतना ही नहीं तीनों ने हत्या के आरोप में दो सुपारी मारने वालों से भी संपर्क किया और महिला ने अपने एक लाख रुपये के जेवर बेचकर पति को मारने के लिए सुपारी दे दी.

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अपने पति की हत्या के आरोप में पुलिस ने 32 वर्षीय एक महिला, उसके प्रेमी और एक दोस्त को गिरफ्तार किया

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों सुपारी हत्यारों ने 31 जुलाई

की रात मुंबई जाने के लिए कैब बुक कर मानकोली के पास महिला

के पति की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों शव को कैब

में ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने इस पूरे मामले में बुधवार को

पत्नी, उसके प्रेमी और दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं, दोनों सुपारी किलर अभी भी फरार हैं।

पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों को 13 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

महिला ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

पुलिस ने इस मामले में उसकी पत्नी की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201 और 34 के तहत मामला दर्ज किया था. पुलिस के मुताबिक पति एक फैक्ट्री में मैनेजर का काम करता था। लेकिन, कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के दौरान उनकी नौकरी चली गई, जिसके बाद उन्होंने कैब ड्राइवर का काम करना शुरू कर दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक पति और उसकी पत्नी के विवाहेत्तर संबंध थे। इसी वजह से पत्नी अपने पति से तलाक चाहती थी। लेकिन, पति ने इसके लिए मना कर दिया और उसके गैर-संबंध का भी विरोध किया।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com