राजस्थान में Lockdown के चलते नौकरी से निकाले जाने पर चौराहे पर फांसी लगाने जा रहा था युवक; पुलिस ने बचाया

राजस्थान के जोधपुर शहर में लॉकडाउन में नौकरी से निकाल दिए जाने से परेशान एक युवक ने जालोरी गेट के समीप तार से फंदा लगा लिया और झूल गया।
राजस्थान में Lockdown के चलते नौकरी से निकाले जाने पर चौराहे पर फांसी लगाने जा रहा था युवक; पुलिस ने बचाया
Updated on

डेस्क न्यूज़: देश में कोरोना ने सब को मारा है। किसी को जान से तो किसी को ज़िंदगी से। कोरोना महामारी की दूसरी लहर को रोकने के लिए देश में लगे Lockdown के कारण बहुत से लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। हाल ही में राजस्थान के जोधपुर शहर में नौकरी से हाथ धो बैठा युवक निराश परेशान होकर बीच सड़क पर आत्महत्या करने पहुंच गया। युवक जोधपुर में जालोरी गेट के पास तार से फांसी का फंदा बना उस पर झूल गया। वक्त रहते मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों की नजर उस पर पड़ी, जिसके बाद वहां तैनात एएसआई मूल सिंह दौड़े और युवक को पकड़कर फंदे से मुक्त किया।

पुलिसकर्मी के युवक को बचाने से पहले ही वह बेहोश हो चूका था

हालांकि तब तक युवक बेहोश हो चुका था। जिसके बाद उसका प्राथमिक उपचार किया गया। एएसआई मूल सिंह ने जब युवक को ऐसा करते देखा। वे तेजी से युवक की ओर दौड़े और उसे उठा लिया। तब तक अन्य पुलिसकर्मी और लोग वहां पहुंच गए और युवक को फंदे से मुक्त कर लिया। हालांकि तब तक वह बेहोश हो चुका था, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद युवक होश में आ गया। युवक मूल रूप से एमपी का रहने वाला है, जो यहां नो माइल इलाके में एक फैक्ट्री में काम करता है। नोकरी चले जाने से हताश होकर उसने यह कदम उठाया।

आम दिनों की तरह पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर थे

जालोरी गेट चौराहे पर आम दिनों की तरह पुलिस कर्मियों की नाकाबंदी थी। बेवजह सड़कों पर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही थी, इसी बीच पुलिस ने कुछ ही दूरी पर युवक के तार से फंदा लगाकर फांसी लगते हुए दिखा। यह देख मौके पर मौजूद मूल एएसआई मूल सिंह युवक की ओर दौड़े और फौरन उसे उठा लिया। इसी दौरान पीछे से एक और जाब्ता आया और युवक को फंदे से उतारकर जालोरी गेट चौराहे पर लाया गया। तब तक युवक अद्धमूर्छित हो चुका था। पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से उसे चौराहे तक पहुंचाया।

पुलिस ने युवक को काम दिलाने का आश्वासन दिया

होश में आने पर पूछताछ में सामने आया कि युवक का नाम मनोज पटेल है जो मध्य प्रदेश का रहने वाला है । 9 मिल इलाके में एक फैक्ट्री में काम करता है , लेकिन पिछले चार – पांच दिनों से तबीयत सही नहीं होने के चलते उसे काम से निकाल दिया गया । काम चले जाने के चलते मनोज काफी उदास था और आखिरकार उसने आत्महत्या का निर्णय लिया । जान देने के इरादे से वह शहर की सड़कों पर घूम रहा था । इस दौरान उसने सड़क पर लटक रहे तार का फंदा बनाया और उसपर झूल गया। पुलिस ने युवक के साथ समझाइश की है साथ ही फैक्ट्री मालिक से बात कर उसे वापस काम दिलाने का आश्वासन भी दिया है।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com