राजधानी जयपुर में चोरों का आतंक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. जयपुर में शातिर बदमाश चोरी और डकैती को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर के गांधीनगर में बुधवार को सामने आया। जहां आरएएस भर्ती परीक्षा देने आई छात्राओं की स्कूटी से बदमाशों ने दिन दहाड़े चोरी को अंजाम दिया।
गांधीनगर के सरकारी स्कूल में परीक्षा देने पहुंचीं राधिका ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी के चलते कार सेंटर के बाहर खड़ी थी. गाइडलाइंस के चलते मोबाइल फोन, पर्स और ज्वैलरी केंद्र पर नहीं ले जाया जा सकते थे। ऐसे में उन्होंने अपनी स्कूटी की डिग्गी में ही मोबाइल, पर्स और ज्वेलरी रख दिये थे. लेकिन जब वह परीक्षा देकर बाहर आई तो स्कूटी की डिग्गी टूटी हुई थी और सारा सामान चोरी हो गया. जिससे अब परिजनों से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है।
वहीं, आरएएस भर्ती परीक्षा देने आई छात्रा अनीता ने बताया कि परीक्षा केंद्र में मोबाइल व कई जरूरी दस्तावेज नहीं ले जाने दिया गया. जिसकी वजह से मैंने अपनी कार की डिक्की में सारा सामान रखा था। लेकिन जब मैं परीक्षा से लौटी तो मेरी कार कि डिग्गी टूटी हुई थी। ऐसी ही घटना कुछ अन्य छात्राओं के साथ भी हुई। जबकि आरएएस भर्ती परीक्षा केंद्र होने के बावजूद यहां पुलिस प्रशासन का कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं है। जिसकी वजह से अब हमें हमारे ही सामान के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा बुधवार को आरएएस-2021 प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में राज्य सेवा में 363 और अधीनस्थ सेवाओं में 625 पदों पर भर्ती के लिए देश भर से 6 लाख 48 हजार उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. लेकिन परीक्षा में 49.37 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए। इस परीक्षा में 3 लाख 20 हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे. इसमें 3 लाख 28 हजार 147 अनुपस्थित रहे।