
राजधानी जयपुर के प्रताप नगर इलाके में मैरिज गार्डन से चोरी का मामला सामने आया है। प्रताप नगर इलाके के कस्तूरी मैरिज गार्डन की यह घटना है। गार्डन में रुपयों से भरा बैग लेकर चोर गार्डन से भाग निकले। मामलें में प्रताप नगर थाने में जगतपुरा निवासी पृथ्वीराज मीना ने मुकदमा दर्ज करवाया। सभी घर वाले मेहमानो की आवाभगत में व्यस्त थे। तभी मौका देख चोरो ने पैसे से भरे बैग को साफ़ कर दिया। मामले में प्रथम दृष्टया माना जा रहा है की चोरो ने पहले रेकी की उसके बाद वारदात को अंजाम दिया है।
प्रताप नगर में कस्तूरी मैरिज गार्डन के अंदर शादी का कार्यक्रम चल रहा था। उसी दौरान चोर ने 5 लाख से भरा बैग चोरी किया और फरार हो गया मामले में जगतपुरा निवासी पृथ्वीराज मीना ने मुकदमा दर्ज करवाया। फ़िलहाल पुलिस गार्डन के cctv फुटेज खंगाल रही है। अब तक की जाँच में सामने आया है की cctv में एक चोर को देखा गया है लेकिन तस्वीर साफ़ नजर नहीं आ रही है। फ़िलहाल पुलिस का अनुसंधान जारी है।