राजधानी जयपुर में सरकारी नौकरी के नाम पर एक करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। कल देर शाम पीड़ित राजेंद्र मीणा के द्वारा जयपुर के सिंधी कैंप पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज़ करवाया गया। ठग ने पैसे लेकर राजेंद्र को फर्जी जॉइनिंग लेटर दे दिया, पीड़ित नौकरी ज्वाइन करने पहुंचे तब खुला राज की ठग ने उसे फ़र्ज़ी जॉइनिंग लेटर हाथ में थमा दिया।
सिंधी कैंप थाने में नामजद आरोपियों पर केस दर्ज किया गया,वही मामले में मुख्य आरोपी लाखन सिंह बताया जा रहा है। जो की खुद को आर्मी का एक्स सर्विस मेन बताता है। लाखन सिंह के अलावा 3 आरोपी और शामिल है। विशाल,अभिषेक,अमन ठाकुर इन 4 के द्वारा 5-10 लोगो को नौकरी लगाने के नाम पर करीब 1 करोड़ रूपए की ठगी करने के आरोप है।
मामले में जाँच अधिकारी सुरेश ने बताया की पहले 55 लाख रूपए का ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन कर पैसे दिए गए, फिर बाकि के पैसे नकद दिए गए। जो की कुल रकम 1 करोड़ रूपए देना सामने आया है। पीड़ित राजेंद्र मीणा को ठगों के द्वारा मात्र एक फ़र्ज़ी जॉइनिंग लेटर हाथ में थमाया गया। फ़िलहाल आगे मामले की जाँच पुलिस द्वारा की जा रही है।