Zomato का समर्थन कर फंसा UberEats, ट्वीटर पर टेंड्र हुआ #BoycottUberEats

बुधवार को एक युवक ने गैर हिंदू से ऑर्डर रिसीव करने से मना करने पर कंपनी ने कहा था खाने का कोई धर्म नहीं होता..
Zomato का समर्थन कर फंसा UberEats, ट्वीटर पर टेंड्र हुआ #BoycottUberEats

डेस्क न्यूज – ऑनलाइन फूड सर्विस वेबसाइट जोमैटो ने गैर-हिंदू डिलिवरी बॉय से खाना लेने से इनकार करने वाले शख्स को जवाब देने के बाद वो पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।

वही इसे समर्थन कर अब उबर ईट्स यूजर्स के निशाने पर आ गया है। उबर इट्स इंडिया ने जोमैटो के जबाव को रिट्वीट करते हुए कहा कि जोमैटो हम आपके साथ खड़े हैं।

दरअसल, मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक ग्राहक ने जोमैटो के डिलीवरी बॉय से सिर्फ इसलिए खाना नहीं लिया क्योंकि वह मुस्लिम था। बाद में जोमैटो की तरफ से इस व्यक्ति को जवाब दिया गया। पहले ये जवाब जोमैटो ने अपने ट्विटर अकाउंट से दिया और बाद में जोमैटो के फाउंडर दीपेंद्र गोयल ने भी दिया। जोमैटो ने लिखा कि खाने का कोई धर्म नहीं होता, खाना खुद एक धर्म है।

इसके अलावा दीपेंद्र गोयल ने ट्विटर पर लिखा कि हम भारत के विचारों और हमारे ग्राहकों-पार्टनरों की विविधता पर गर्व करते हैं। हमारे इन मूल्यों की वजह से अगर बिजनेस को किसी तरह का नुकसान होता है तो हमें इसके लिए दुख नहीं होगा।

अमित शुक्ला नाम के ग्राहक ने जबलपुर में जोमैटो को खाने का ऑर्डर किया था, जब शुक्ला ने देखा कि खाना पहुंचाने आया व्यक्ति गैर हिंदू है, तो उसने जोमैटो से दूसरा डिलिवरी बॉय भेजने को कहा,

इसके बाद अमित का चैट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, शुक्ला ने मंगलवार शाम ट्वीट किया, "अभी-अभी मैंने जोमैटो से एक ऑर्डर रद्द किया. उन्होंने मेरा खाना गैर-हिन्दू व्यक्ति के हाथ भेजा और कहा कि वे इसे न तो बदल सकते हैं और न ही ऑर्डर रद्द करने पर पैसा वापस कर सकते हैं"

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com