
UP News: उत्तर प्रदेश से महिला सुरक्षा पर सवाल खड़ा करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक थाना प्रभारी ने अपने पद का फायदा उठाते हुए महिला SI के साथ दुर्व्यवहार किया।
नोएडा के थाना फेस-2 में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर ने थाना प्रभारी पर रंग लगाने के बहाने जानबूझकर बैड टच करने के साथ ही वॉट्सऐप पर मैसेज करके छेड़खानी करने का आरोप लगाया है।
इस मामले को नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गंभीरता से लिया और जांच के लिए विशाखा गाइडलाइन के तहत तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया।
SI ने नोएडा की महिला सुरक्षा डीसीपी को शिकायत करते हुए लिखा-
थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मुझे मानसिक तौर पर परेशान कर रहे हैं। होलिका दहन यानी 7 मार्च को मेरी ड्यूटी ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में लगी हुई थी, लेकिन प्रभारी निरीक्षक ने ड्यूटी हटाकर मुझे अपने साथ रखा और अगले दिन रंग लगाने के बहाने बैड टच किया।
जब इंस्पेक्टर ने बैड टच किया तो मैंने उनसे कहा कि सर आपको अपनी सीमाओं में रहना चाहिए, SHO हैं तो अपनी पद की गरिमा बनाए रखिए, मैं आपकी बेटी के बराबर हूं, इतना आपको पता होना चाहिए.. इसके बावजूद इंस्पेक्टर नहीं समझे और वह वॉट्सऐप पर मैसेज करने लगे।