उत्तर प्रदेश: साइबर कैफे में दो छात्राओं से सामूहिक दुष्कर्म , अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेलिंग

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में दो छात्राओं के साथ दरिंदगी ,सामूहिक दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो। आरोपियों में एक महिला भी शामिल
PHOTO: INDIA TODAY
PHOTO: INDIA TODAY

उत्तर प्रदेश : कन्नौज जिले से एक सनसनीखेज अपराध का मामला सामने आया है। आरोप के अनुसार, एक कैफे में दो छात्राओं को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया गया है। आरोपितों ने दोनों छात्राओं का अश्लील वीडियो भी बना लिया। । छात्राओं ने बताया कि अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 हजार रुपए भी आरोपियों ने ऐंठ लिए। छात्रा ने घर से रुपए चुराकर आरोपी के जीजा को दिए थे | जब रुपए गायब होने पर परिजनों ने पीड़िता से पूछताछ की, तब सच सामने आया। पीड़ित लड़कियों की तहरीर पर फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों छात्राओं को चिकित्सीय जांच के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक आरोपी हिरासत मे ले लिया है।

फोटो कॉपी कराने गयी थी पीड़िता

दरअसल, सदर कोतवाली के सरायमीरा चौकी क्षेत्र के तिर्वा क्रॉसिंग स्थित नीलमणि कैफे पर सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा, अपनी सहेली के साथ 13 सितम्बर को फोटो कॉपी कराने गई थी। छात्राओं का आरोप है कि वहां पहले से ही मौजूद नीलेश, कमल, रामदास व नरेंद्र ने उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। साथ ही उसकी सहेली के साथ भी सभी ने बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के दौरान आरोपियों ने छात्राओं का अश्लील वीडियो भी बना लिया। युवकों ने दोनों छात्राओं को करीब दो घंटे तक बंधक बनाके रखा।

रविवार को पीड़िता ने कोतवाली में नीलेश, कमल, रामदास व नरेंद्र के अलावा नरेंद्र के जीजा व नीलेश की पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि वह सहेली के साथ फोटो कापी कराने गई थी। उक्त लोगों ने उसको व उसकी सहेली को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि नरेंद्र ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर अपने जीजा को भेज दिया। जिसके बाद उसके जीजा ने वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल कर वायरल करने की धमकी देकर 10 हजार रुपए ऐंठ लिए।

पुलिस को साइबर कैफे की आड़ मे देह व्यापार किये जाने का संदेह

पीड़िता ने बताया कि उसने घर से रुपए चुराकर आरोपी के जीजा को दिए थे। रुपए चोरी होने पर परिजनों ने पूछताछ की तो उसने आपबीती परिजनों को बताई। साथ ही आरोप लगाया है कि घटना के बाद आरोपी नीलेश की पत्नी लगातार फोन कर उसे गलत काम करने के लिए दबाव बना रही थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों छात्राओं को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कैफे में देह व्यापार किए जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com