अवैध संबंधों के शक में अर्धनग्न कर महिला को पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
Crime
अवैध संबंधों के शक में अर्धनग्न कर महिला को पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
वीडियो में एक आरोपी महिला पीड़िता को यह कहकर गालियां भी दे रही है कि उसके पति के साथ उसके अवैध संबंध हैं। मारपीट के दौरान पीड़िता रहम की भीख मांगती रही
पति के साथ अवैध संबंध होने के शक में एक महिला को बेरहमी से पीटा गया। मारपीट के दौरान आरोपी ने महिला का वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में एसपी के समक्ष पेश होकर शिकायत दर्ज कराई है।
वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
जानकारी के अनुसार डबोक क्षेत्र के राणावतों का गुंडा गांव में एक महिला दिहाड़ी मजदूरी कर अपने घर लौट रही थी, तभी रास्ते में ठेकेदार मोहन गमेती की पत्नी कैलाशी व एक अन्य महिला ने उसे रोका और झाड़ियों में ले गई। बाद में दोनों महिलाओं ने उसके साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए। इतना ही नहीं आरोपित महिलाओं ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।
रहम की भीख मांगती रही महिला
वीडियो में एक आरोपी महिला पीड़िता को यह कहकर गालियां भी दे रही है कि उसके पति के साथ उसके अवैध संबंध हैं। मारपीट के दौरान पीड़िता रहम की भीख मांगती रही। लेकिन दोनों महिलाओं को खेद नहीं हुआ। घटना के बाद पीड़िता एसपी कार्यालय पहुंची और मारपीट व अपमान की शिकायत की। वीडियो 2-3 दिन पुराना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है।