IPL 2021 Match 23 SRHvsCSK : फिर हारा हैदराबाद, जानिए चेन्नई की जीत के अहम फैक्टर

आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद का सूरज लगातार डूब रहा है. अब चेन्नई सुपरकिंग्स ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया है. हैदराबाद की 6 मुकाबलों में ये 5वीं हार है.
Source : @IPL (IndianPremierLeague) Twitter Official Account/www.iplt20.com
Source : @IPL (IndianPremierLeague) Twitter Official Account/www.iplt20.com
Updated on
IPL 2021 Match 23 SRHvsCSK : आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद का सूरज लगातार डूब रहा है,
अब चेन्नई सुपरकिंग्स ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया है. हैदराबाद की 6 मुकाबलों में ये 5वीं हार है,
पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में कुल 171 रन बनाए।
कप्तान वार्नर का बल्ला भी चला और उन्होंने 55 गेंदों में 57 रन बनाए. लेकिन चेन्नई की तरफ से दोनों सलामी बल्लेबाजों ने टीम को एक अच्छी शुरुआत दी।
रितुराज गायकवाड़ ने 75 रन और डुप्लेसिस ने 56 रनों की अहम पारी खेली।
Source : @IPL (IndianPremierLeague) Twitter Official Account/www.iplt20.com
Source : @IPL (IndianPremierLeague) Twitter Official Account/www.iplt20.com
IPL 2021 Match 23 SRHvsCSK :

अगर दोनों टीमों की बात करें तो धोनी की चेन्नई 6 में से 5 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है. लेकिन वार्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद शुरू से लेकर अब तक आखिरी स्थान पर काबिज है. टीम लगातार मैच हार रही है

 मैच में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर की धीमी पारी उनकी टीम की हार का बड़ा कारण रही।

वहीं, चेन्नई के बॉलिंग और फील्डिंग में हैदराबाद को रन बनाने का ज्यादा मौका नहीं दिया। टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस की 129 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप ने हैदराबाद की बची हुई उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया और चेन्नई को टेबल के टॉप पर पहुंचा दिया। आइए जानते हैं वो पॉइंट्स जो CSK की जीत की अहम वजह रहे।

SRH के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया

SRH के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले ही ओवर में धोनी ने जॉनी बेयरस्टो का कैच छोड़ दिया। उस वक्त बेयरस्टो अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। हालांकि वे इस जीवनदान का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके और 7 रन बनाकर आउट हुए। तेज गेंदबाज सैम करन ने उन्हें कैच आउट कराया। इस झटके के बाद हैदराबाद टीम पावरप्ले में 39 रन ही बना सकी।

चेन्नई की बल्लेबाजी का तोड़ नहीं निकाल पाई हैदराबाद

171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 बॉल पर 75 रन और फाफ डुप्लेसिस ने 38 बॉल पर 56 रन की पारी खेली। रैना ने 17 और जडेजा ने 7 रन की नाबाद पारी खेली।

चिदंबरम ने कहा – सरकार समझती है कि देश के सभी लोग मूर्ख हैं, लोगों को ऐसी सरकार के खिलाफ विद्रोह कर देना चाहिए

Like and Follow us on :

Twitter

Facebook

Instagram

YouTube

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com