Cyclone Yaas : चक्रवात से 4 लोगों की मौत, बंगाल में 3 लाख घरों को नुकसान – बंगाल, ओडिशा में यास तूफान ने काफी तबाही मचाई। तूफान का असर इतना ज्यादा था कि समुद्र में लहरे काफी ऊंची उठ रही थी। जिसके कारण कई इलाकों में पानी पहुंच गया और बाढ़ जैसे हालात हो गए। अब चक्रवात का असर बिहार झारखंड में दिखने लगा है।
'यास' बुधवार रात 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं और भारी बारिश के साथ झारखंड की सीमा में पहुंच गया।
गुरुवार को मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि तूफान कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल चुका है।
Cyclone Yaas : चक्रवात से 4 लोगों की मौत, बंगाल में 3 लाख घरों को नुकसान – पश्चिम बंगाल में दीघा और उसके आसपास के स्थानों पर तूफान 'यास' ने बड़ी तबाही मचाई। समुद्र तट के निकट की कई सड़कें पानी से भर गयीं एवं लोग छाती भर पानी में आते -जाते नजर आए
पश्चिम बंगाल के ईस्ट मिदनापुर में साइक्लोन यास के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि बुधवार को ही उसके साथ का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, बंगाल में अबतक साइक्लोन यास की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई है, दो मौत तूफान आने से पहले ही मची हलचल से हुई थी।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दावा है कि साइक्लोन यास के कारण भारी नुकसान हुआ है, सीधे एक करोड़ लोग राज्य में इससे प्रभावित हुए हैं, ममता के मुताबिक, बंगाल में करीब 3 लाख घरों को साइक्लोन यास के कारण नुकसान हुआ है. साइक्लोन यास के कारण करीब 15 लाख लोगों को शेल्टर में रुकना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि साइक्लोन का असर भले ही कुछ हदतक बंगाल और ओडिशा में कम हुआ हो, लेकिन अभी इसका खतरा बना हुआ है, झारखंड, बिहार, यूपी के कुछ हिस्सों में साइक्लोन के असर की वजह से तेज़ बारिश और आंधी-तूफान जारी है।
मौसम विभाग की मानें तो बुधवार रात ये यास तूफान झारखंड की सीमाओं में प्रवेश कर चुका है। जिसका असर सुबह से राज्य में दिख रहा है। आज दोपहर तक तूफान के कारण कोल्हान इलाके में 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका जताई गई है।
चक्रवात के कारण झारखंड के आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव डॉ. अमिताभ कौशल ने कई इलाकों को खाली भी कराया है। कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो के अलावा खूंटी एवं पश्चिमी सिंहभूम जिलों में निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुक्षित स्थानों पर पहुंचाने काम लगातार जारी है जिससे इस तूफान से कोई जन हानि न हो।