डेस्क न्यूज़- पंचाब की खाप पंचायत ने एक अजीब फैसला सुना दिया हैं। पंजाब में बठिंडा जिले के गांव विर्क खुर्द की पंचायत ने आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में फैसला सुनाते हुए कहा कि गांव के हर परिवार से एक सदस्य तुरंत दिल्ली बॉर्डर पहुंचे। नही जाने वालो को देना होगा 1500 रुपये का जुर्माना। जो जुर्माना नही देगा उसको सामाजिक बहिष्कार होगा यानी समाज से बाहर कर दिया जाएगा। वही आपको बता दे कि पंजाब की दूसरी पंचायतें भी ऐसा प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं।
पंचायत ने गुरुद्वारों से अनाउंसमेंट करने को कहा
गणतंत्र दिवस को को दिल्ली में हुई हिंसा और इसके बाद सरकार के सख्त रुख को देखते हुए किसान घर लौटने लगे थे। जिसके बाद आंदोलन को कमजोर होता दिख रहा था। जिसके बाद खाप पंचायतों ने अब मोर्चा संभाला हैं। इसके साथ ही गुरुद्वारों से कहा गया कि वह अनाउंसमेंट करे कि मोर्चा अभी भी लगा हुआ हैं। सबको दिल्ली जाना हैं किसी भी अफवाह में न आये।
हर व्यक्ति को सात दिन प्रदर्शन स्थल पर रहना जरुरी
साथ ही बता दे कि खाप पंचायत के फरमान में यह भी कहा गया है कि आंदोलन में जाने वाले लोगों को प्रदर्शन स्थल पर वहां कम से कम 7 दिन रहना होगा। पंचायत के फरमान में यह भी कहा गया कि जो वाहन आंदोलन में जा रहे हैं, उनको किसी प्रकार का नुकसान होता हैं, तो उसका गांव वालों को उसकी भरपाई करनी होगी। भारतीय किसान यूनियन लोगों तक सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंच रही है। साथ ही अपील का जा रही हैं कि गुरुद्वारों से अनाउंसमेंट कर बताया जाए कि दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन की स्टेज दोबारा शुरु हो गई हैं। उनका कहा हैं कि टीवी पर अफवाहे फैलाई जा रही हैं कि आंदोलनकरी वापस लौट रहे हैं।