न्यूज – बालाकोट एयरस्ट्राइक के एक साल हो चुके हैं, भारत ने पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया था जिससे आज भी पड़ोसी मुल्क के पसीने छूटे हुए हैं, पुलवामा हमले के 12 दिन बाद 12 मिराज विमान भेजकर भारत ने बालाकोट को तबाह कर दिया था, इस हमले में 350 से ज्यादा आतंकी मारे गये थे।
धनोआ ने कहा कि पाकिस्तान ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत कार्रवाई करेगा लेकिन हमने एयरस्ट्राइक को सफलता पूर्वक अंजाम तक पहुंचाया, हम उन्हें यह संदेश देना चाहते थे कि हम घुसकर मारेंगे और यह संदेश देने में हम कामयाब भी हुए, पाकिस्तान यह बात समझ चुका है कि आतंकी जहां भी होंगे भारत छोड़ने वाला नहीं है।
इस दिन को याद करते हुए बुधवार को पूर्व एयरफोर्स चीफ बीएस धनोआ ने कहा कि एक साल बीत गये हैं और हम इसे संतुष्टि के साथ देखते हैं, हमने इससे काफी कुछ सीखा है, बालाकोट ऑपरेशन के बाद कई चीजें लागू की गयी हैं, आगे उन्होंने कहा कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भारतीय चुनावों के दौरान कोई बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ, क्योंकि वे डर चुके थे कि हम दोबारा उसी तरीके से या उससे भी जोरदार तरीके से जवाब देंगे।