जम्मू कश्मीर मुठभेड़ में एक हफ्ते में 14 आतंकी ढेर

घाटी में एक सप्ताह में लगभग 14 आतंकवादियों अलग अलग एनकाउंटर में मार गिराया है
जम्मू कश्मीर मुठभेड़ में एक हफ्ते में 14 आतंकी ढेर

न्यूज़- जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों द्वारा अब तक तीन आतंकवादी मारे गए हैं। इसके साथ, घाटी में एक सप्ताह में लगभग 14 आतंकवादियों अलग अलग एनकाउंटर मेंमार गिराया है। अधिकारियों से कहा गया है कि शोपियां में मुठभेड़ पूरी रात चली और तब सुरक्षा बल सफल रहे। बुधवार के तड़के एक आतंकवादी को मार गिराया गया है।

मंगलवार को शोपियां के ज़ैनपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई। पहला आतंकवादी मंगलवार को मारा गया था। इसके बाद आतंकियों की ओर से सुरक्षाबलों पर लगातार गोलीबारी की गई और सुरक्षा बल इस पर जवाबी कार्रवाई करते रहे। फिलहाल शोपियां में तलाशी अभियान जारी है और भागे हुए आतंकवादियों की तलाश जारी है। पहले सोमवार को कुलगाम में मुठभेड़ हुई और इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। इससे पहले कुपवाड़ा में भी तीन आतंकवादी मारे गए थे। एक हफ्ते पहले ही, शोपियां में एक मुठभेड़ हुई थी और चार आतंकवादी मारे गए थे। बताया जा रहा है कि ये आतंकी अंसार गजवत-ए-हिंद संगठन से जुड़े थे। शोपियां मुठभेड़ में संगठन का शीर्ष कमांडर भी मारा गया।

जम्‍मू कश्‍मीर में भी कोरोना वायरस को देखते हुए लॉकडाउन जारी है और इसी दौरान यहां पर एक के बाद एक एनकाउंटर हो रहे हैं। इस माह की शुरुआत में भी कृष्‍णा घाटी में पांच आतंकियों को मारा गया था। नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्‍ट्रीय बॉर्डर पर पाक की तरफ से लगातार फायरिंग जारी है। पाक की तरफ से साल 2020 की शुरुआत में ही 733 बार युद्धविराम को तोड़ा गया। जनवरी में 367 बार और फरवरी में 366 बार सीजफायर का उल्‍लंघन हुआ। मार्च में यह आंकड़ा 411 रहा और अप्रैल में 53 बार युद्धविराम टूटने की घटनाएं हुई हैं। जम्‍मू कश्‍मीर के लेफ्टिनेंट गर्वनर जीसी मुर्मु ने बताया कि घाटी में आतंकवाद पर कुछ हद तक नि‍यंत्रण पा लिया गया था मगर पाकिस्‍तान फिर से शांति को भंग करने की कोशिशें करने लगा है। उन्‍होंने बताया कि पाक की तरफ से दोगुनी मात्रा में एलओसी पर युद्धविराम तोड़नी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com