जम्मू-कश्मीर – CRPF के जवानों ने 3 आतंकियों को मार गिराया,मुठभेड जारी

सुरक्षाबलों ने घटनास्थल पर भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है, जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर अभी ट्रैफिक को रोक दिया गया है
जम्मू-कश्मीर – CRPF के जवानों ने 3 आतंकियों को मार गिराया,मुठभेड जारी

न्यूज – आज सुबह 6 बजे जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर नगरोटा में सीआरपीएफ पोस्ट के पास हुई फायरिंग में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है, हालांकि इस फायरिंग में सीआरपीएफ का एक जवान भी घायल हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलिस ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बन्न टोल प्लाजा पर श्रीनगर जा रहे एक ट्रक को रोक दिया तो ट्रक में छिपे आतंकवादियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू होने के बाद सुरक्षाबलों ने मुस्तैशदी से जवाब दिया, मुठभेड़ अभी भी जारी है, जम्मू-कश्मीर पुलिस डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया, ये आतंकी जल्द ही घुसपैठ करके आए थे और श्रीनगर जा रहे थे।

इस दौरान बम टोल प्लाजा के पास दो तेज धमाकों की आवाज भी सुनी गई। बताया जा रहा है कि इन आतंकियों की साजिश आत्मघाती हमला करने की थी, आतंकवादी ट्रक में छिप कर घाटी में घुसने की फिराक में थे, उनकी कोशिश कश्मीर में प्रवेश करने की थी।

अब तक 3 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल पर भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है, जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर अभी ट्रैफिक को रोक दिया गया है, जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी मुकेश सिंह का कहना है कि क्षेत्र में 4 से ज्यादा आतंकी हो सकते है, पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। एनकाउंटर को देखते हुए उधमपुर के सारे स्कूलों को आज सुरक्षा के मद्देनजर बंद कर दिया गया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com