माओवादियों से मुठभेड़ में सतना का जवान हुआ शहीद

जवान का पार्थिव शरीर सीधी के करौंदिया गांव पहुंचेगा। जहां उनका पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
माओवादियों से मुठभेड़ में सतना का जवान हुआ शहीद
Updated on

न्यूज़- छत्तीसगढ़ के घोटिया मोड के पास पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सतना जिले के रामपुर बाघेलान तहसील के जनार्दनपुर गांव के रहने वाले देवेंद्र सिंह सोमवंशी पिता स्व. जयवीर सिंह सोमवंशी शहीद हो गए है। जवान देवेंद्र सिंह छत्तीसगढ़ सीएएफ में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत थे और उन्होने वर्ष 2006 में सेना में नौकरी ज्वाइन की थी। जवान ने अपने पीछे अपनी पत्नी पूजा व दो बेटे राज 10 वर्ष व सिद्धू 6 वर्ष को छोड़ गए है। जवान के परिवार के अमित सोमवंशी ने बताया कि देवेंद्र सिंह के पिता जयवीर सिंह छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में थे और वे भी 12 वर्ष पहले शहीद हो गए।

तब से उनका शहीद जवान का परिवार अपने ननिहाल सीधी जिले के करौंदिया में रहने लगा है। जनार्दनपुर गांव में फिलहाल शहीद जवान का परिवार नहीं रहता है। जवान का पार्थिव शरीर सीधी के करौंदिया गांव पहुंचेगा। जहां उनका पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com