दिल्ली विधानसभा चुनाव – बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने फिर किया विवादित ट्वीट

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा के विवादित ट्वीट के संबंध पुलिस ने शुक्रवार (24 जनवरी) को एफआईआर दर्ज की थी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव – बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने फिर किया विवादित ट्वीट

न्यूज –  दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने बयानों और ट्वीट के चलते सुर्ख़ियों में रहे बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक बार फिर विवादित टिपण्णी की है। मंगलवार को उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल और एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला है।

कपिल मिश्रा ने लिखा 'केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे हैं, अभी तो ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेगा, ये हमारी एकता की ताकत हैं। ऐसे ही एक रहना हैं। इकट्ठा रहना हैं। एक होकर वोट करना हैं। हम सबकी एकता से "20% वाली वोट बैंक" की गंदी राजनीति की कब्र खुदकर रहेगी।'

इससे पहले सोमवार को भी मिश्रा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी का नया नाम मुस्लिम लीग होना चाहिये। उन्होंने कहा था 'आप को अपना नाम बदल लेना चाहिए अब उनका नाम मुस्लिम लीग हो जाना चाहिए, वो वही राजनीति कर रहे हैं जो मुस्लिम लीग करती थी। कल उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को सभा करने पर बैन हो जाना चाहिए। योगी जी के बोलने से कौन डरेगा। ये केवल 20%मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति कर रहें।'

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा के विवादित ट्वीट के संबंध पुलिस ने शुक्रवार (24 जनवरी) को एफआईआर दर्ज की थी। मालूम हो कि सोमवार को दिल्ली के अरविंद केजरीवाल एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में खुद को बजरंग बली का सबसे बड़ा भक्त बताते हुए हनुमान चालीसा सुना दी। दरअसल खुद को बड़ा हनुमान भक्त बताने पर एंकर ने उनसे हनुमान चालीस सुनाने को कह था, जिस केजरीवाल ने मान लिया और उसकी कुछ लाइनें गाकर सुनाईं।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com