#DeMonetisationDisaster – प्रियंका गांधी ने कहा नोटबंदी एक आपदा थी।

तीन साल पहले आज ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 & 1000 के नोट बंद करने की घोषणा की थी।
#DeMonetisationDisaster – प्रियंका गांधी ने कहा नोटबंदी एक आपदा थी।

न्यूज – आठ नवंबर (भाषा) कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी एक 'आपदा' साबित हुई है जिसने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया। प्रियंका ने आठ नवंबर को नोटबंदी के तीन साल पूरे होने के मौके पर मोदी सरकार पर हमला बोला।

 उन्होंने लिखा, "नोटबंदी को तीन साल हो गए। सरकार और इसके नीम-हक़ीमों द्वारा किए गए, 'नोटबंदी सारी बीमारियों का शर्तिया इलाज' के सारे दावे एक-एक करके धराशायी हो गए। नोटबंदी एक आपदा साबित हुई जिसने हमारी अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी। इस 'तुग़लकी' कदम की जिम्मेदारी अब कौन लेगा?"

नोटबंदी को तीन साल हो गए। सरकार और इसके नीमहक़ीमों द्वारा किए गए 'नोटबंदी सारी बीमारियों का शर्तिया इलाज' के सारे दावे एक-एक करके धराशायी हो गए।

नोटबंदी एक आपदा थी जिसने हमारी अर्थव्यवस्था नष्ट कर दी। इस 'तुग़लकी' कदम की जिम्मेदारी अब कौन लेगा?#3YrsOfDeMoDisaster

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 8, 2019

#2e2e2e;">प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर, 2016 को 500 और 1,000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com