उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़; मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं

फ़िलहाल बात करे इस पूरे प्रकरण की तो... जो बयान दिए गए थे फ़िलहाल वही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पारिवारिक कारणों के कारण विधानसभा में आज मौजूद नहीं रहेंगी।
उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़;  मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं
Updated on

राजस्थान की राजनीती में हलचल अब और तेजी से बढ़ने लगी है जिस तरीके से बीजेपी और कांग्रेस में अंदर गुट की घमासान जारी है. वही लेटर बम्ब का अब पूरा किस्सा साफ़ होने लगा है और जिस तरीके से बीजेपी में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के आने के बाद अब अंतर् कलह पूरी तरह ख़त्म सी होगयी है लेकिन कही ना कही अब बीजेपी में वसुंधरा राजे गुट के पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ की भूमिका देखने को मिली है लेकिन फ़िलहाल बात करे इस पूरे प्रकरण की तो… जो बयान दिए गए थे फ़िलहाल वही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पारिवारिक कारणों के कारण विधानसभा में आज मौजूद नहीं रहेंगी।

बेरोजगारी भत्ता, प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति, बिजली संकट जैसे मुद्दों पर भी तैयारी की गई।

राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत कई भाजपा के विधायक मौजूद रहे। इस बैठक में एक ओर विधायक कैलाश मेघवाल की ओर से गिराए गए लेटर बम को लेकर मंथन किया गया। साथ ही सदन में यह मुद्दा उठने पर किस तरह सत्ता पक्ष को जवाब देना है, इसकी रणनीति तैयार की गई। सरकार को दूसरे मुद्दों पर घेरकर इस मुद्दे से ध्यान हटाने पर भी चर्चा की गई। किसानों की कर्ज माफी ,बेरोजगार युवाओं को नौकरियां, बेरोजगारी भत्ता, प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति, बिजली संकट जैसे मुद्दों पर भी तैयारी की गई।

22 लाख किसानों की जमीन नीलामी की ओर बढ़ रही

विधानसभा के बाहर मीडिया से रूबरू हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आज प्रदेश के लाखों किसान ऋण माफी नहीं होने से परेशान हैं। 22 लाख ऐसे किसान हैं, जिनकी जमीन नीलामी की ओर बढ़ रही है। हम इन मुद्दों पर सरकार को सदन में घेरने का करेंगे।

इस तरह की आपाधापी मैंने जीवन में नहीं देखी
विपक्ष की ओर से भाजपा में कलह के आरोपों पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जब सदन चलेगा, तो सब बात सामने आ जाएगी। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब उन्हीं के विधायक के कहते हैं कि अगर आपने हमारे कहने से डिप्टी SP और थानेदार नहीं लगाए तो हम समर्थन वापस ले लेंगे। इस तरह की आपाधापी मैंने जीवन में नहीं देखी।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com