खुद को कोरोना से बचाने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कर डाला ऐसा काम

व्लादिमीर पुतिन ने खुद को नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए कौनसी तकनीक अपनाई, जानें
खुद को कोरोना से बचाने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कर डाला ऐसा काम

न्यूज़- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुद को नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए एक विशेष सुरंग बनवाई है, जिससे उनके संक्रमित होने का खतरा बहुत ही कम हो गया है। यह सुरंग मॉस्को के बाहर उनके आवास पर बनवाई गई है और लोगों को पुतिन तक पहुंचने के लिए उस सुरंग से गुजरना अनिवार्य कर दिया गया है। ये जानकारी रूस की सरकार न्यूज एजेंसी आरआईए के हवाले से सामने आई है।

पुतिन के प्रवक्ता को भी कोरोना

एजेंसी ने उस सुरंग की जो फुटेज जारी की है, उसमें दिख रहा है कि मास्क पहने जो लोग उससे होकर गुजर रहे हैं, उनपर सुरंग की सीलिंग और साइड से डिसइंफेक्टेंट का छिड़काव हो रहा है। बता दें कि पु​तिन के प्रवक्ता डिमित्रि पेस्कोव ने अप्रैल में कहा था कि राष्ट्रपति पुतिन से मिलने वाला एक शख्स कोरोना पॉजिटिव था। इस खबर के बाद रूस में हड़कंप मच गई थी। एक महीने बाद पेस्कोव ने खुद के ही इंफेक्टेड होने की सूचना दी थी।

पुतिन के आवास पर डिसइंफेक्टेंट सुरंग

व्लादिमीर पुतिन के आवास पर जो डिसइंफेक्टेंट सुरंग बनवाई गई है उसे रूसी शहर पेंजा की एक कंपनी ने तैयार किया है। यह सुरंग मॉस्को के बाहर राष्ट्रपति के आवास नोवो-ऑगरयोवो में बनवाई गई है, जहां वे लोगों से मुलाकात करते हैं। रूसी न्यूज एजेंसी के मुताबिक सुरंग में इस्तेमाल होने वाले डिसइंफेक्टेंट की लोगों पर बादलों की तरह बारिश होती है, जिससे उसके कपड़े और शरीर का हर बाहरी हिस्सा कवर हो जाता है, जिससे वायरस का सफाया हो जाता है।

अबतक कोरोना संक्रमण के 5,29,000 से ज्यादा मामले

बता दें कि रूस में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण के 5,29,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और वह इस मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे स्थान पर है। हालांकि, रूस में इस बीमारी से सिर्फ 7,284 लोगों की मौत का दावा है जो कि कई देशों के मुकाबले बहुत ही कम है। वैसे रूस में भी कोरोना के मृत्यु दर को लेकर सरकारी दावों पर विवाद है। हालांकि, हालात काबू में होने के बाद वहां अब लॉकडाउन की पाबंदियां धीरे-धीरे हटाई जाने लगी हैं।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com