डीके शिवकुमार ने KSRTC रोडवेज को दिए 1 करोड़ रुपए

कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन को केंद्र सरकार ने 17 मई तक बढ़ा दिया है लेकिन इस दौरान दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को घर वापस जाने की सशर्त इजाजत भी दी गई है
डीके शिवकुमार ने KSRTC रोडवेज को दिए 1 करोड़ रुपए

न्यूज़- कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन को केंद्र सरकार ने 17 मई तक बढ़ा दिया है लेकिन इस दौरान दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को घर वापस जाने की सशर्त इजाजत भी दी गई है, जिस पर कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (KSRTC) ने मजदूरों को बसों से भेजने के एवज में दोगुना किराया वसूलने का आदेश दिया था, जिसका विपक्षी दलों ने घोर विरोध किया था, जिसके बाद कर्नाटक सरकार बैकफुट पर आई और ये फैसला वापस ले लिया है और अब सरकार मजूदरों को फ्री में घर भिजवाने का फैसला किया है लेकिन इसी बीच कर्नाटक में मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने KSRTC को एक करोड़ रुपये का चेक दिया है।

दरअसल कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रविवार को बस स्टैंड पहुंचे और वहां मौजूद मजदूरों और अन्य यात्रियों से बातचीत की , जहां उनसे मजदूरों ने कहा कि उनके पास घर जाने का किराया नहीं है और सरकार टिकट के पैसे मांग रही है।

मजदूरों की यह बात सुनने के बाद डीके शिवकुमार ने तुरंत कर्नाटक कांग्रेस की ओर से एक करोड़ रुपए का चेक केएसआरटीसी को दिया ताकि मजदूर एवं बाकी वर्किंग क्लास के लोग जो अपना घर जाना चाहते हैं और टिकट के पैसे नहीं दे पा रहे हैं, उनको मुफ्त में बस सेवा के जरिए उनके घर तक पहुंचाया जा सके, इस बात की जानकारी डीके शिवकुमार ने Twitter पर भी दी है।

हालांकि उन्होंने अपने Tweet में डीके शिवकुमार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार पर जमकर हमला भी बोला, उन्होंने कहा कि वर्किंग क्लास और मजदूरों को उनके घर तक मुफ्त में पहुंचाया जाए, साथ ही उनके खाने और पानी की भी व्यवस्था बस स्टैंड पर की जानी चाहिए, कर्नाटक सरकार को उनसे जिस प्रकार की भी मदद की जरूरत हो वह करने को तैयार हैं, लेकिन कर्नाटक सरकार को अब जागना होगा और लोगों की परेशानियों को देखना होगा।

तो वहीं आज ही कांग्रेस पार्टी ने फैसला किया है कि मजदूरों के रेल टिकट का पैसा वो खुद देगी। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ से इसे लेकर सोमवार को एक बयान जारी किया गया, जिसमें उन्होंने कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की हर इकाई हर जरूरतमंद श्रमिक व कामगार के घर लौटने की रेल यात्रा का टिकट खर्च वहन करेगी व इस बारे जरूरी कदम उठाएगी। यह हमारे हमवतन लोगों की सेवा में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विनम्र योगदान होगा और साथ ही हमें उनके साथ एकजुटता से कंधे से कंधा मिलाकर चलना भी होगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com