Amazon के सीईओ जेफ बेजोस ने 1172 करोड़ में खरीदा नया घर

बेजोस ने पिछले साल भी 554 करोड़ रुपए का घर खरीदा था
Amazon के सीईओ जेफ बेजोस ने 1172 करोड़ में खरीदा नया घर
Updated on

न्यूज –  दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने लॉस एंजिल्स के बेवर्ली हिल्स शहर में रिकॉर्ड 16.5 करोड़ डॉलर (1,172 करोड़ रुपए) में घर खरीदा है। अमेरिका की एक रिपोर्ट के मुताबिक बेजोस ने वार्नर एस्टेट मेन्सन को मीडिया कारोबारी डेविड गेफेन से खरीदा है। लॉस एंजिल्स में यह किसी रिहायशी संपत्ति की अब तक की सबसे महंगी डील है। इससे पहले मीडिया एग्जीक्यूटिव लाशन मर्डोक ने 2019 में चार्टवेल नाम की प्रॉपर्टी 15 करोड़ डॉलर (1,065 करोड़ रुपए) में खरीदी थी।

13,200 करोड़ डॉलर (9.37 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ वाले बेजोस ने पूर्व पत्नी मैकेंजी से पिछले साल तलाक ले लिया था। बेजोस और उनकी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज एक साल से नया घर तलाश रहे थे। उन्होंने पिछले साल न्यूयॉर्क में भी 554 करोड़ रुपए में 12 बेडरूम का घर खरीदा था।

वार्नर एस्टेट को बेचने वाले गेफेन ने इसे 1990 में 4.75 करोड़ डॉलर में खरीदा था। इसे 1937 में वार्नर स्टूडियो ने बनाया था। यह 9.4 एकड़ में फैला है, इसमें कई गार्डन और गेस्ट हाउस हैं। एक टेनिस कोर्ट और गोल्फ कोर्स भी है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि बेजोस वार्नर एस्टेट को अपना मेन रेजिडेंस बनाएंगे या नहीं।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com