दुनिया में आर्थिक असमानता जारी,

दुनिया के सबसे धनी 25 परिवारों के पास 1.4 लाख करोड़ डॉलर यानि करीब 99 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है।
दुनिया में आर्थिक असमानता जारी,

डेस्क न्यूज – दुनियाभर में इस वक्त आर्थिक असमानता तेजी से बढ़ रही है। यानि अमीर और अमीर होते जा रहे हैं और गरीब और गरीब होते जा रहे हैं। ये बात दुनिया के अमीर परिवारों की हर साल आने वाली सूची में साबित भी होती है। ऐसी ही एक सूची ब्लूबर्ग ने भी जारी की है। इस सूची में कहा गया है कि दुनिया के सबसे धनी 25 परिवारों के पास 1.4 लाख करोड़ डॉलर यानि करीब 99 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है।

अमीरी के मामले में पहले स्थान पर रिटेल चेन को संचालित करने वाला वॉल्टन परिवार है। ये परिवार हर मिनट 46 लाख रुपये, हर घंटे 28 करोड़ रुपये और हर दिन 672 करोड़ रुपये की संपत्ति जोड़ता है। रिपोर्ट के अनुसार ये परिवार हर साल करीब 2.7 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति जोड़ता है। वहीं अगर इस परिवार की कुल संपत्ति की बात करें तो वह 13.5 लाख करोड़ रुपये है।

केवल वॉल्टन ही नहीं बल्कि और भी कई परिवार ऐसे हैं जो तेजी से अपनी संपत्ति बढ़ा रहे हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर मार्स परिवार आता है। जिसकी कुल संपत्ति करीब नौ लाख करोड़ रुपये है। इस परिवार ने महज एक ही साल में करीब 2.9 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति जोड़ ली है। तीसरे स्थान पर कोश परिवार है, जिसकी कुल संपत्ति 8.84 लाख करोड़ रुपये है। इस परिवार ने एक साल में 1.84 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति जोड़ी है। वहीं अगर अंबानी परिवार की बात करें तो इस परिवार ने नौवां स्थान हासिल किया है। इस समय इस परिवार के पास 3.5 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है। भारत के धनी परिवारों में केवल अंबानी ने ही इस सूची में स्थान प्राप्त किया है। एक साल में इस परिवार ने 50 हजार करोड़ रुपये अपनी संपत्ति में जोड़े हैं।

रिपोर्ट में ये बात भी कही गई है कि अमेरिका के सबसे धनी 0.1 फीसदी लोग जितनी संपत्ति का हिस्सा वर्तमान में रखते हैं, वह साल 1929 के बाद से सबसे अधिक है। ये हाल केवल अमेरिकी का ही नहीं बल्कि दुनिया के कई अन्य हिस्सों का भी है।

सूची के अनुसार इन सबसे अमीर 25 परिवारों की संपत्ति में बीते एक साल में 24 फीसदी का इजाफा हुआ है। जिसके बाद से आलोचकों का कहना है कि पूंजीवादी व्यवस्था में सुधार की काफी जरूरत है। हालांकि शीर्ष दस परिवारों में से तीन अमेरिका के ही हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com