CEED Result 2022: IIT बॉम्‍बे ने किया एंट्रेस एग्‍जाम का रिजल्‍ट जारी, डायरेक्‍ट लिंक से ऐसे करें डाउनलोड

CEED Result 2022: बता दें कि कैंडिडेट्स 12 मार्च से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जारी अधिसूचना में CEED 2022 रिजल्‍ट के बारे में बताया गया है। लॉगइन के बाद कैंडिडेट पोर्टल पर देखने के लिए अवेलेबल हैं। स्कोरकार्ड 12 मार्च से पोर्टल से डाउनलोड किए जा सकेगा। कैंडिडेट्स नेक्स्ट वीक से अपने स्‍कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
CEED Result 2022: IIT बॉम्‍बे ने किया एंट्रेस एग्‍जाम का रिजल्‍ट जारी, डायरेक्‍ट लिंक से ऐसे करें डाउनलोड

(Representational Image)

Image credit: Shutterstock

Updated on

IIT Bombay CEED Result 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिज़ाइन CEED 2022 के परिणाम जारी कर दिए हैं। जो कैंडिडेट एडमिशन एग्जाम के लिए उपस्थित हुए हैं, वह संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट ceed.iitb.ac.in पर विजिट कर के अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परिणाम डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपनी आईडी और पासवर्ड का यूज कर कैंडिडेट पोर्टल में लॉगइन करना होगा।

आपको बता दें कि कैंडिडेट्स 12 मार्च से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जारी अधिसूचना में CEED 2022 रिजल्‍ट के बारे में बताया गया है। लॉगइन के बाद कैंडिडेट पोर्टल पर देखने के लिए अवेलेबल हैं। स्कोरकार्ड 12 मार्च से पोर्टल से डाउनलोड किए जा सकेगा। कैंडिडेट्स नेक्स्ट वीक से अपने स्‍कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

CEED Result 2022: इस तरह डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ceed.iitb.ac.in का अनुसरण करें।

स्‍टेप 2: होमपेज पर नजर आ रहे स्कोर कार्ड के टैब पर क्लिक करें।

स्‍टेप 3: अब स्‍क्रीन पर दिख रहे 'लॉगिन' बटन पर क्लिक करें।

स्‍टेप 4: अपनी आईडी और पासवर्ड एंटर कर लॉगिन करें।

स्‍टेप 5: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर लें।

अपने स्कोरकार्ड की एक कॉपी अपने पास भी सेव कर संभाल लेवें।

CEED क्या है?

आपको बता दें कि Common Entrance Examination for Design (CEED) एक नेशनल लेवल का एंटरेंस एग्जाम है, जिसे IIT बॉम्बे, IIT गुवाहाटी, IIT हैदराबाद और IIIT DM जबलपुर में टेक्नोलॉजी डिजाइन कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए आयोजित कराया जाता है। CEED 2021 क्‍वालिफाइड कैंडिडेट्स को डिजाइन में मास्टर ऑफ डिजाइन (MDes) और PHd कोर्सेज़ में एडमिशन मिल पाएगा।

इसमें गौर करने की बा ये है कि परीक्षा पास कर लेने भर से एडमिशन मिलने की गारंटी नहीं मिलती है। प्रवेश संस्थान अंतिम चयन/प्रवेश के लिए अपने अनुसार, टेस्ट /या साक्षात्कार आयोजित कर सकते हैं। प्रवेश संस्थान सीईईडी स्कोर के साथ पात्रता, श्रेणी प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेजों का भी सत्यापन किया जाता है। CEED 2022 स्कोर रिजल्ट घोषित होने की तारीख से एक वर्ष की अवधि के लिए वैध होता है।
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com