लखनऊ विश्वविद्यालय की फर्स्ट सेमेस्टर की कक्षाएं हुई शुरू ,नए छात्रों को कैसे मिलेगा हॉस्टल , पढ़िए

खनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2021-22 की पढ़ाई गुरुवार को शुरू हुई। शुरुआत कॉमर्स डिपार्टमेंट से हुई। कॉमर्स डिपार्टमेंट की डॉक्टर गीतिका टंडन ने बीकॉम की पहले सेमेस्टर की क्लास ली।
लखनऊ विश्वविद्यालय की फर्स्ट सेमेस्टर की कक्षाएं हुई शुरू ,नए छात्रों को कैसे मिलेगा हॉस्टल , पढ़िए
Updated on

लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2021-22 की पढ़ाई गुरुवार को शुरू हुई। शुरुआत कॉमर्स डिपार्टमेंट से हुई। कॉमर्स डिपार्टमेंट की डॉक्टर गीतिका टंडन ने बीकॉम की पहले सेमेस्टर की क्लास ली। विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि जल्द ही सभी अन्य विषयों की कक्षाएं भी शुरू कर दी जाएंगी। छात्रों को संबंधित फैकल्टी के कार्यालय में संपर्क करने का सुझाव दिया गया है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों में 4 अक्टूबर से कक्षाएं शुरू करने का सुझाव दिया था। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से भी अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही कक्षा शुरू करने की बात कही गई थी। दाखिले की प्रक्रिया में देरी के चलते, इसमें कुछ परेशानियां सामने आई हैं।

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि दाखिले की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच गयी है। ऐसे में जल्द ही अन्य विषयों कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि फैकल्टी के स्तर पर कक्षाओं का कार्यक्रम निर्धारित किया जा रहा है।

लखनऊ विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले ऐसे छात्र-छात्राएं जो विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहना चाहते हैं, उनको आवेदन करने का मौका दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसे छात्र छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वह विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का अंतिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

लखनऊ विश्वविद्यालय के नियमित पूर्णकालिक Ph.D प्रवेश (सत्र 2020-21) की लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर सोशल वर्क की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन पेज में Ph.D प्रोग्राम में जाकर सूची देख सकते हैं। चयनित अभ्यर्थी 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक अपने लॉगिन आईडी का प्रयोग करके अपनी फीस ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com