नागौर में लॉकडाउन में जुआ खेलते 8 व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस थाना कोतवाली द्वारा लाॅकडाउन के दौरान जुआ खेलते 08 व्यक्ति गिरफ्तार कर 8100 रूपये जुआ राषि जब्त
नागौर में लॉकडाउन में जुआ खेलते 8 व्यक्ति गिरफ्तार

न्यूज – कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी लाॅकडाउन की पूर्ण रूप से पालना हेतु पुलिस अधीक्षक जिला नागौर डाॅ0 विकास पाठक द्वारा दिये गये निर्देषों की पालना में श्री रामकुमार कस्वां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व श्री मुकुल शर्मा वृताधिकारी नागौर के सुपरविजन में पुलिस थाना कोतवाली से श्री मौहम्मद निसार उप निरीक्षक मय टीम द्वारा 16 व 17 मई,2020 को रात्रि गश्त के दौरान मेघवालों का मौहल्ला बड़ली में ताश के पत्तों पर हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से 8100 रूपये जुआ राषि बरामद कर धारा 188 व आरपीजीओ के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। दर्ज प्रकरण में पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।

Image Credit – patrika.com
Image Credit – patrika.com

गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरणः-

1. दुर्गाराम पुत्र मदनलाल जाति मेघवाल उम्र 32 साल।

2. राकेश गोयल पुत्र पुनाराम जाति मेघवाल उम्र 32 साल।

3. रुपाराम पुत्र कंवरीलाल जाति मेघवाल उम्र 35 साल।

4. ओमप्रकाश पुत्र बुधाराम जाति मेघवाल उम्र 44 साल।

5. रेखाराम पुत्र बाबुलाल उम्र 20 साल जाति मेघवाल।

6. सुरेन्द्र कुमार पुत्र बाबुलाल उम्र 27 साल जाति मेघवाल।

7. कालुराम पुत्र मोहनराम उम्र 26 साल जाति मेघवाल।

8. विनोद पुत्र भंवरलाल उम्र 20 साल निवासीगण मेघवालों का मौहल्ला, बड़ली, नागौर।

पुलिस थाना कोतवाली द्वारा लाॅकडाउन के दौरान सार्वजनिक स्थल व कार्यस्थल पर मास्क नहीं लगाने वाले 10 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 3100 रूपये जुर्माना वसुल किया गया

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु लाॅकडाउन के दौरान राज्य सरकार द्वारा आमजन को मास्क लगाने की अनिवार्यता के सम्बन्ध में जारी एडवाईजरी की पूर्ण रूप से पालना के सम्बन्ध में तथा अनावष्यक रूप से घरों से बाहर निकलने वाले लोगों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही दिये गये निर्देषों की पालना में रविवार को श्री मुकुल शर्मा वृताधिकारी नागौर के सुपरविजन में पुलिस थाना कोतवाली से उप निरीक्षक मौहम्मद निसार मय टीम द्वारा कस्बा नागौर में फ्लैग मार्च करते हुए सार्वजनिक स्थल व कार्यस्थल पर मास्क नहीं लगाने वाले 10 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 3100 रूपये जुर्माना वसुल किया गया।

पुलिस थाना डेगाना द्वारा लाॅकडाउन के दौरान बिना मास्क लगाये घर से बाहर निकलने वाले 09 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कर जुर्माना वसुल किया गया।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com