मंदिर के बहार एकता कपूर भिखारियों को केले फेक कर देती हुई, फोटो वायरल

Ekta Kapoor भले ही दान करने के उद्देश्य से मंदिर गई लेकिन भिखारियों को केला देने का तरीका लोगों को पसंद नहीं आया।
मंदिर के बहार एकता कपूर भिखारियों को केले फेक कर देती हुई, फोटो वायरल

न्यूज़ – फिल्ममेकर Ekta Kapoor सोशल मीडिया पर ट्रोल का सबसे बड़ा टारगेट बन गई है। मुंबई में मंदिर के बाहर का उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें एकता कपूर मंदिर के बाहर बैठे भिखारियों को केला दान करती नजर आ रही है। लेकिन यहां उनके केला देने का तरीका सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया यूजर्स ने एकता को भिखारियों को फेंककर केला देने के कारण ट्रोल करना शुरू कर दिया। वीडियो में वह केला देते हुए वह भिखारियों को छूने से खुद बचाती हुई नजर आई। यही नहीं वह काफी जल्दबाजी में भी दिखीं।यही नहीं वीडियो में एक महिला को केला फेंककर देने में केला नीचे भी गिर जाता है।

ट्रोलर्स ने केला देने के तरीके पर चुटकी ली। एक यूजर ने लिखा, 'वाह केला देने का क्या शानदार तरीका है। जैसे कि उनके हाथ पर फेंक दो? अगर आपको लगता है कि उन्हें छूने से बीमारी हो सकती है तो इस तरह के काम मत करो।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अगर वीडियो को स्लो डाउन करोगे तो आप पाओगे कि वह उनके छूने को लेकर कितनी चिंता में है। जैसे ही वे उनके पास आते हैं वह फेंककर केला देती है। पूरी तरह से भेदभाव!' एक अन्य यूजर ने एकता को यह भी सलाह दी कि इस तरीके से देना है तो बेहतर हो कि दे ही ना। उन्होंने लिखा, 'परेशानी क्या है एकता को? उसने एक बूढ़ी औरत के हाथ में फेंका और उसने गिरा। कितना घटिया है यह। बेहतर कि इस तरीके से दे ही ना।'

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com