Election 2022: राजनीतिक पार्टियों के लिए खुशखबरी, चुनाव आयोग का फैसला‚ अब 1000 लोगों के साथ कर सकेंगे रैली

10 फरवरी से मतदान शुरू हो रहा है। जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं, वे हैं उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर। यूपी में कुल सात चरणों में मतदान होना है, वहीं मणिपुर में दो चरणों में मतदान होगा। इसके अलावा पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक चरण में वोट डाले जाएंगे
AssemblyElection2022: राजनीतिक पार्टियों के लिए खुशखबरी, चुनाव आयोग का फैसला अब 1000 लोगों के साथ कर सकेंगे रैली

AssemblyElection2022: राजनीतिक पार्टियों के लिए खुशखबरी, चुनाव आयोग का फैसला अब 1000 लोगों के साथ कर सकेंगे रैली

Updated on

AssemblyElection2022: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी रैलियों और रोड शो पर रोक को लेकर चुनाव आयोग की सोमवार को बैठक हुई । मुख्य चुनाव आयोग सुशील चंद्रा ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात के बाद रैलियों पर रोक को लेकर फैसला लिया।

रैलियों में 1000 इनडोर सभाओं में 500 लोगों को इजाजत
चुनाव आयोग के फैसले के बाद अब रैलियों में 1000 लोग शामिल हो सकेंगे। वहीं, इनडोर सभाओं में 500 लोगों को बैठने की अनुमति होगी। वहीं, 20 लोग घर-घर जाकर प्रचार कर सकेंगे। इससे पहले चुनाव आयोग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों में 22 जनवरी तक रैलियों और रोड शो पर रोक लगा दी थी। हालांकि, तब इसे बढ़ाकर 31 जनवरी कर दिया गया था।

कोरोना के डराने वाले आकड़े

कोविड संकट के चलते चुनाव आयोग ने 31 जनवरी तक जनसभा और रैलियों पर रोक लगा दी थी। पहले यह प्रतिबंध 15 जनवरी तक था, फिर इसे 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया और फिर इसे 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,09,918 नए मामले सामने आए हैं। वहीं अब तक 959 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

कोरोना टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार

जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने चुनाव आयोग को बताया था कि देशभर में अब कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। इसी के साथ चुनावी राज्यों में कोरोना टीकाकरण का काम तेजी से चल रहा है। इसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और उनकी टीम ने प्रचार के लिए दी गई छूट को बढ़ाने पर सहमति जताई।

पांच राज्यों में चुनाव

आपको बता दें कि 10 फरवरी से मतदान शुरू हो रहा है। जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं, वे हैं उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर। यूपी में कुल सात चरणों में मतदान होना है, वहीं मणिपुर में दो चरणों में मतदान होगा। इसके अलावा पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक चरण में वोट डाले जाएंगे। फिर पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

<div class="paragraphs"><p>AssemblyElection2022: राजनीतिक पार्टियों के लिए खुशखबरी, चुनाव आयोग का फैसला अब 1000 लोगों के साथ कर सकेंगे रैली</p></div>
PUNJAB ELECTION 2022: CM चन्नी को 2 सीट से उतारा मैदान में, आखिर क्या है इसके मायने?
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com