AssemblyElection2022: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी रैलियों और रोड शो पर रोक को लेकर चुनाव आयोग की सोमवार को बैठक हुई । मुख्य चुनाव आयोग सुशील चंद्रा ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात के बाद रैलियों पर रोक को लेकर फैसला लिया।
कोरोना के डराने वाले आकड़े
कोविड संकट के चलते चुनाव आयोग ने 31 जनवरी तक जनसभा और रैलियों पर रोक लगा दी थी। पहले यह प्रतिबंध 15 जनवरी तक था, फिर इसे 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया और फिर इसे 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,09,918 नए मामले सामने आए हैं। वहीं अब तक 959 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
पांच राज्यों में चुनाव
आपको बता दें कि 10 फरवरी से मतदान शुरू हो रहा है। जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं, वे हैं उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर। यूपी में कुल सात चरणों में मतदान होना है, वहीं मणिपुर में दो चरणों में मतदान होगा। इसके अलावा पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक चरण में वोट डाले जाएंगे। फिर पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।
Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube