सपा ने काटा हाजी रमजान का टिकट , साइकिल से उतर थामा कांग्रेस का हाथ

बसपा से बागी हुए प्रत्याशी के मिला था हाजी की जगह सपा से टिकट, श्रावस्ती से के जाने जाते हैं कद्दावर नेता
हाजी मुहम्मद रमजान

हाजी मुहम्मद रमजान

Credit :  dainik bhaskar

यूपी के चुनाव को लेकर पार्टियों की टिकट की लड़ाई में अब एक और सियासी सूरमा ने खेमा बदल लिया है .. यहां बात हो रही है श्रावस्ती से सपा के कद्दावर नेता रहे हाजी रमजान की जिनके टिकट कटने से उनके समर्थक नाराज बताए जा रहे थे और इसी नाराजगी के चलते वो सपा से 30 साल पुराना नाता तोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिए हैं ।

टिकट मिलने की थी उम्मीद

समाजवादी पार्टी की ओर से पहले हाजी मुहम्मद रमजान का टिकट लगभग तय माना जा रहा था उनकी राजनीति की शुरूआत भी सपा से जुड़ कर साल 1992 से हुई थी । पार्टी में उनकी गिनती सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और पूर्व मंत्री आजम खान के करीबियों में की जाती थी । 30 साल तक सपा में रहने के दौरान वो विधायक और विधान परिषद् के सदस्य रहे । 2012 से 2017 तक विधायक रहे हाजी रमजान 2017 के चुनाव में बीजेपी की लहर में मामूली वोटों के अंतर से हार गए थे । उनकी पार्टी में हैसियत देखते हुए उनका साइकिल सिंबल पर इस चुनाव में उतरना तय माना जा रहा था ।

आश्वाशन नहीं मिला तो तोड़ा पार्टी से रिश्ता

30 सालों तक समाजवादी साइकिल पर राजनैतिक सफर तय करने वाले हाजी रमजान टिकट के लिए काफी प्रयास किए लेकिन पार्टी के आला कमान की ओर से उनको निराशा ही हाथ लगी । जब तक चुनावी प्रचार चला वो खुद को ही श्रावस्ती से सपा का उम्मीदवार मान कर चल रहे थे लेकिन जैसे ही बारी टिकट बंटने की आई तो उनकी जगह बसपा के हाथी से कुछ दिन पहले ही उतर कर समाजवादी कुनबे में शामिल होने वाले मुहम्मद असलम राइनी को तरजीह दी गई और हाजी रमजान के साथ साथ उनके सैकड़ो कार्यकर्ता बागी हो गए और कांग्रेस का हाथ थाम लिया ।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

<div class="paragraphs"><p>हाजी मुहम्मद रमजान</p></div>
नहीं रहे महाभारत के 'भीम', जानिए क्यों आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे Praveen Kumar Sobti

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com