रामपुर में शाम 5 बजे तक 60.10% मतदान
संभल में 5 बजे तक 56.88% मतदान
अमरोहा में 5 बजे तक 65.10% मतदान
नजीबाबाद 59.89
नगीना 61.02
बढ़ापुर 59.8
धामपुर 63.94
नहटौर 59.6
बिजनौर 61.7
चांदपुर 62.6
नूरपुर 63.3
अमरोहा में 5:00 बजे तक 66.15 फीसदी मतदान
बरेली में 5 बजे तक 57.68 फीसदी वोटिंग
बिजनौर में 5 बजे तक 61.44 प्रतिशत मतदान
बदायूं में 5 बजे तक 55.98 प्रतिशत मतदान
मुरादाबाद में 5 बजे तक 64.52 फीसदी वोट पड़े
रामपुर में 5 बजे तक 60.10 फीसदी मतदान
सहारनपुर में 5 बजे तक 67.05 प्रतिशत वोट पड़े
यूपी के संभल जिले में 5 बजे तक 56.88 फीसदी मतदान हुआ
शाहजहांपुर में 5 बजे तक 55.20 प्रतिशत वोटिंग
कटरा- 48.50
जलालाबाद- 50.00
तिलहर- 51.00
पुवायां- 53.94
शाहजहांपुर- 49.00
ददरौल- 56.50
अमरोहा में 3:00 बजे तक 60.05 फीसदी मतदान
बरेली में 3 बजे तक 49.84 फीसदी वोटिंग
बिजनौर में 3 बजे तक 51.81 प्रतिशत मतदान
बदायूं में 3 बजे तक 47.69 प्रतिशत मतदान
मुरादाबाद में 3 बजे तक 55.62 फीसदी वोट डले
रामपुर में 3 बजे तक 52.63 फीसदी मतदान
सहारनपुर में 3 बजे तक 56.56 प्रतिशत वोट पड़े
यूपी के संभल जिले में 3 बजे तक 49.11 फीसदी मतदान
शाहजहांपुर में 3 बजे तक 46.78 प्रतिशत वोटिंग
बिजनौर जिले की आठों सीट पर 3 बजे तक 51.81 प्रतिशत मतदान
संभल में असमोली विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र उर्फ रिंकू की गाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला किया गया है। बिजनौर में मतदान शुरू होने पर बूथ पर पहुंचे दो पक्ष आपस में भिड़ गए।
कटरा- 46.40
जलालाबाद- 46.70
तिलहर- 47.50
पुवायां- 44.67
शाहजहांपुर- 44.88
ददरौल- 51.00
आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम ने कहा- आजम साहब की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता। अगर किसी को लगता है कि एक बेगुनाह को जेल में रखना अच्छा है तो यह भाजपा की गलतफहमी है। भाजपा को 10 मार्च को सब पता चल जाएगा।
आजम खान की पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा रामपुर में वोट डालने पहुंचीं। उन्होंने कहा कि आजम के नहीं होने के बावजूद भी जनता जोश में है, हमारी जीत पक्की है।
बहेड़ी - 37.2
मीरगंज - 43.10
भोजीपुरा - 49.7
नवाबगंज - 46.7
फरीदपुर - 40.8
बिथरीचैनपुर - 42.5
बरेली - 31.1
कैंट - 29.2
आंवला - 36.2
अमरोहा में 1:00 बजे तक 40.81 फीसदी मतदान
बरेली में 1 बजे तक 39.14 फीसदी वोटिंग
बिजनौर में 1 बजे तक 38.68 प्रतिशत मतदान
बदायूं में 1 बजे तक 35.55 प्रतिशत मतदान
मुरादाबाद में 1:00 बजे तक 41.88 फीसदी वोट पड़े
रामपुर में 1 बजे तक 40.06 फीसदी मतदान
सहारनपुर में 1 बजे तक 42.32 प्रतिशत वोट पड़े
यूपी के संभल जिले में 37:99 बजे तक 22.91 फीसदी मतदान
शाहजहांपुर में 1 बजे तक 35.34 प्रतिशत वोटिंग
सपा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत की है। आरोप है कि सहारनपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र-01 की बेहट की बूथ संख्या 170 पर साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट में कमल की पर्ची निकल रही है।
इसके अलावा आरोप लगाया कि बूथ संख्या 377 पर वोट डालने जाने वाली जिन महिलाओं को कम दिखता है या बिल्कुल नहीं दिखता, मतदान अधिकारी उनका वोट खुद डाल रहे हैं। वहीं, बूथ संख्या 403 पर मुस्लिम वोटरों को वापस भेजा जा रहा है।
उन्हें कहा जा रहा है कि आपके वोट डल चुके हैं। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष मतदान कराने की अपील की है।
अमरोहा में 11:00 बजे तक 22.99 फीसदी मतदान हुआ।
बरेली में 11 बजे तक 20.68 फीसदी वोटिंग हुई
बिजनौर में 11 बजे तक 24.51 प्रतिशत मतदान हुआ।
बदायूं में 11 बजे तक 21.95 प्रतिशत मतदान हुआ
मुरादाबाद में 11:00 बजे तक 25.84 फीसदी वोट पड़े।
रामपुर में 11 बजे तक 21.58 फीसदी मतदान हुआ।
सहारनपुर में 11 बजे तक 25.16 प्रतिशत वोट पड़े
यूपी के संभल जिले में 11:00 बजे तक 22.91 फीसदी मतदान हुआ।
शाहजहांपुर में 11 बजे तक 21.55 प्रतिशत वोटिंग हुई
यूपी में दूसरे चरण के मतदान के बीच सहारनपुर में वोटिंग मशीन नहीं चल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर देहात विधानसभा क्षेत्र में लोग पिछले एक घंटे से लाइन में खड़े हैं और वोट डालने का इंतजार कर रहे हैं। यहां ईवीएम काम नहीं कर रही है।
बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि बरेली में हर बूथ पर पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। जिला अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। सुबह के वक्त कुछ जगहों से ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिली थी जिन्हें तत्काल ठीक करवा दिया गया।
मुरादाबाद जनपद में 11:00 बजे तक 25.98 फीसदी मतदान हुआ।
काठ 28.14 फीसदी
मुरादाबाद ग्रामीण 22.43 प्रतिशत
कुंदरकी 27.60 फीसदी
बिलारी 25.42 प्रतिशत
ठाकुरद्वारा 28.64 फीसदी
मुरादाबाद नगर 23.70 प्रतिशत
अमरोहा 22.97%
नौगांवा 23.21%
हसनपुर 23.01%
धनौरा 22.76%
(UP Assembly Election 2022 LIVE) यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का दूसरा फेज जारी है। यहां 9 जिलों की 55 सीटों के 586 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। जिसका फैसला इन जिलों के 2 करोड़ वोटर कर रहे हैं। वोटिंग सुबह से चालू है। वोटर टर्नआउट की मानें तो बीते 2 घंटे 9.45% वोट डल चुके हैं।
वोटर्स में उत्साह देखा जा रहा है। कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी की खबरें आ रही हैं। अब तक मतदान में कोई तनाव नहीं खबर नही है। आज की 55 सीटों पर आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और भाजपा के सुरेंद्र खन्ना जैसे बड़े चेहरे भी हैं। जाट, मुस्लिम और किसानों का बाहुल्य है। 2017 में इन 55 सीटों में से भाजपा ने 38, सपा ने 15 और कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
इस दूसरे चरण के 586 उम्मीदवारों में से 260 उम्मीदवार करोड़पति हैं। सबसे ज्यादा करोड़पति बीजेपी में, इसके बाद नंबर आता है सपा का। बीजेपी के बाद सबसे ज्यादा उम्मीदवार इसी पार्टी में हैं। वहीं बीएसपी करोड़पति उम्मीदवारों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।
अमरोहा -10.83%
बरेली - 8.31%
बिजनौर - 10.01%
बदायूं - 9.18%
मुरादाबाद - 9.86%
रामपुर - 8.27%
सहारनपुर - 9.70%
संभल - 10.76%
शाहजहांपुर - 9.17%
हालांकि इस चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार काजिम अली है जो कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार हैं। बीजेपी के दूसरे चरण के 53 उम्मीदवारों में से 52 उम्मीदवार करोड़पति हैं। समाजवादी पार्टी की बात करें तो इस चरण में सपा के 52 में 48 उम्मीदवार करोड़पति हैं।
वहीं बीएसपी के 55 में 46 उम्मीदवार करोड़पति हैं। कांग्रेस के 54 में से 31 उम्मीदवार करोड़पति हैं। आरएलडी के 3 में 2 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के 49 में 16 उम्मीदवार तो AIMIM के 19 में 7 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के 49 में 16 उम्मीदवार तो AIMIM के 19 में 7 उम्मीदवार करोड़पति हैं।
Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube