बलिया में वोटिंग के लिए लाइन में खड़े वोटर्स

बलिया में वोटिंग के लिए लाइन में खड़े वोटर्स

Image Credit source: PTI

UP ELECTION 2022 LIVE 6 STAGE : मतदाताओं में दिखा उत्साह, शाम 5 बजे तक 53.31 फीसदी मतदान

10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 11 बजे तक 22 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। इधर योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह के पति और बलिया सदर से बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के काफिले पर देर रात हमला हुआ है। उन्होंने बताया कि हमला दुबहार इलाके में दोपहर 12:30 बजे हुआ।

शाम पांच बजे तक 53.31 प्रतिशत मतदान

अंबेडकर नगर में 58.66 प्रतिशत

बलिया में 51.81 प्रतिशत

बलरामपुर में 48.53 प्रतिशत

बस्ती में 54.24 प्रतिशत

देवरिया में 51.50 प्रतिशत

गोरखपुर में 53.89 प्रतिशत

कुशीनगर में 55.00 प्रतिशत

महराजगंज में 57.38 प्रतिशत

संतकबीर नगर में 51.21 प्रतिशत

सिद्धार्थनगर में 49.77 प्रतिशत

तीन बजे तक 46.70 प्रतिशत वोटिंग
यूपी में 6वें चरण का मतदान जारी है। दोपहर 3 बजे तक कुल 46.70% वोटिंग हो चुकी है। अंबेडकर नगर में सबसे ज्यादा 52.40 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं। जबकि बलरामपुर में सबसे कम 42.67 प्रतिशत वोटिंग हुई है। मतदान में दो घंटे का वक्त और बचा है।
छठे चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है। सीएम योगी गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण में अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया समेत 10 जिलों में वोटिंग है। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (बांसी), बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (इटवा), पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (फाजिलनगर) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (तमकुही राज) से चुनाव मैदान में हैं।

Photo | India today

6वें चरण में कई जगह EVM खराब होने की सूचना आ रही हैं। सिद्धार्थनगर जिले की कपिलवस्तु विधानसभा 303 के बूथ संख्या 257 पर ईवीएम खराब होना बताया जा रहा है। सपा ने चुनाव आयोग संज्ञान लेने की अपील की है। इससे पहले सिद्धार्थनगर की ही बांसी विधानसभा 304 के बूथ संख्या 96 पर ईवीएम खराब है। बस्ती जिले की सदर विधानसभा 310 के बूथ संख्या 01 पर तीन घंटे ईवीएम खराब रहा। सपा ने ट्वीट करते हुए चुनाव आयोग संज्ञान लेने की अपील की है।

गोरखपुर में एक बजे तक 48.06% वोटिंग

कैम्पियरगंज - 51.25%

पिपराइच -52.56 %

गोरखपुर शहर-44.33 %

गोरखपुर ग्रामीण -48.80%

सहजनवां -45.75 %

खजनी -47.03 %

चौरी चौरा -50.46 %

बासगांव - 44.36 %

चिल्लूपार -48.%

यूपी में एक बजे तक 36.33% मतदान

अंबेडकर नगर में 40.60 फीसदी

बलिया में 36.39 प्रतिशत

बलरामपुर में 29.89 फीसदी

बस्ती में 37.48 प्रतिशत

देवरिया में 34.95 फीसदी

गोरखपुर में 36.63 प्रतिशत

कुशीनगर में 39.36 फीसदी

महराजगंज में 35.32 प्रतिशत

संतकबीर नगर में 34.42 फीसदी

सिद्धार्थनगर में 36.51 प्रतिशत

बलिया में भाजपा प्र​त्याशी की सुभासपा और सपा समर्थकों से झड़प

बलिया की बांसडीह से भाजपा केंडिडेट केतकी सिंह की बूथ के बाहर सपा और सुभासपा समर्थकों से झड़प हो गई है। काफी देर तक दोनों तरफ से धक्का-मुक्की हुई। इससे वहां भगदड़ की स्थिति मच गई। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने सभी को वहां से हटाया। यहां से नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं। केतकी सिंह ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है। वहीं, सपा ने भाजपा प्रत्याशी पर अभद्रता का आरोप लगाया है।

प्रियंका गांधी ने कहा: रोजगार, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य के मुद्दे पर वोट करें
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लोगों से अपील की है कि वे रोजगार, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, किसानों के मुद्दे पर वोट करें। प्रियंका ने कहा, उप्र के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों आपके वोट से उप्र का भविष्य तय होना है, प्रदेश की आने वाली पीढ़ी का भविष्य तय होना है। अपने वोट की ताकत को पहचानें और रोजगार, महंगाई कम करने, शिक्षा, स्वास्थ्य की बेहतरी, किसानों की समृद्धि, महिला सशक्तिकरण व प्रदेश की तरक्की के लिए वोट करें।
चंद्रशेखर ने फर्जी वोटिंग का लगाया आरोप
गोरखपुर विधान सभा में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार यहां शिवपुर सहबजगंज में वोट डालने पहुंची महिला को बताया गया कि उसका वोट पहले ही डाला जा चुका है। इसके बाद यहां हंगामा हो गया। भीम के चंद्रशेखर महिला को लेकर बूथ पर पहुंचे, ऐस में उन्हें देख विपक्ष के लोगों ने हंगामा कर दिया।

उत्तर प्रदेश में मतदान का छठे चरण जारी है। इस चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 11 बजे तक 22 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। इधर योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह के पति और बलिया सदर से बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के काफिले पर देर रात हमला हुआ है।

उन्होंने बताया कि हमला दुबहार इलाके में दोपहर 12:30 बजे हुआ। इसमें उनके साथ जा रहे भाजपा नेता टुंजी पाठक के वाहन को क्षतिग्रस्त किया गया है। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों के काबू करने पर हमलावर भाग गए।

मतदान का बायकॉट किया

कुशीनगर के तमकुही में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं और पुल की मांग कर रहे हैं। आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाया। लिखित आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण मान गए। जिसके बाद मतदान शुरू हुआ। बूथ संख्या 320 , 321, 323 पर वोटरों का जबरदस्त हंगामा भी देखने को मिला।

इस बीच समर्थकों ने लखनऊ की एक कार और उसके चालक को पकड़ा है। वहीं बस्ती के एक बूथ पर ईवीएम में सिर्फ एक बटन दबाया जा रहा था। हालांकि सूचना मिलते ही ईवीएम को तुरंत बदल दिया गया। उधर, मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में सुबह सात बजे वोट डाला। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि अब तक हम 300 सीटें जीत रहे हैं।

कहां कितने प्रतिशत मतदान

गोरखपुर जिले में 21.73 प्रतिशत

कुशीनगर में 23.23 प्रतिशत

अंबेडकरनगर में 23.15 फीसदी

बलिया में 21.85 फीसदी

बलरामपुर में 18.81 फीसदी

बस्ती जिले में 23.31 प्रतिशत

देवरिया जिले में 19.64 फीसदी

महाराजगंज में 21.22 प्रतिशत

संत कबीरनगर में 20.74 प्रतिशत

सिद्धार्थनगर में 23.48 फीसदी

11 बजे तक गोरखपुर 21.89% मतदान

कैम्पियरगंज - 23%

पिपराइच - 25-75%

गोरखपुर शहर- 17.50 %

गोरखपुर ग्रामीण -20.16 %

सहजनवां - 22.67%

खजनी - 21 %

चौरी चौरा - 25.77 %

बासगांव - 20.36%

चिल्लूपार - 20.82 %

कई बूथों पर EVM खराब
यूपी में 6वें चरण के बीच महाराजगंज, बलिया, कुशीनगर और सिद्धार्थनगर में ईवीएम में खराबी होने के कारण मतदान कुछ देर तक रूका रहा। महाराजगंज के सदर विधानसभा में बूथ संख्या 432 पर ईवीएम खराब होने से सुबह से लाइन में लगे मतदाता परेशान होने लगे। यहां पर पोलिंग टीम ने ईवीएम को दुरुस्त किया जिसके बाद मतदान शुरू हुआ
भाजपा पर वोट देने का दबाव बनाने का सपा का आरोप
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से शिकायत की है। पार्टी की तरफ से आरोप लगाया गया है कि गोरखपुर शहर 322 के बूथ संख्या 16 पर भाजपा कार्यकर्ता बूथ में अंदर मतदाताओं पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव डाल रहे हैं। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।
गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने बीजेपी की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा, भाजपा दावे नहीं कर रही है। दावे वो लोग करते हैं जो झूठ की राजनीति करते हैं। उत्तर प्रदेश में 70 साल में जो काम नहीं हुए हैं वो पिछले 5 साल में हुए हैं। हम गोरखपुर मंडल की सभी 9 सीटें जीतेंगे।
हंडिया में फिर से मतदान
छठे चरण के साथ प्रयागराज जिले के हंडिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 311 पर दुबारा मतदान चल रहा है। 27 फरवरी को हुए पांचवें चरण के मतदान के बाद जरूरी दस्तावेज गायब हो जाने के बाद यहां पुनर्मतदान की कारवाया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर में वोट डाले जा रहे हैं। इस मसले पर दोषी अफसरों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने दिए हैं।
शांतिपूर्ण वोटिंग जारी
हाई चीफ इलेक्शन ऑफिसर बीडी राम तिवारी ने के अनुसार यूपी में 6वें चरण का मतदान चल रहा है। 57 विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 8.69% मतदान हुआ है। सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है, सभी जगह पर मतदान का अच्छा माहौल है। कहीं से किसी ​भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।

सुबह नौ बजे तक 8.69% मतदान

अंबेडकर नगर में 9.54 प्रतिशत

बिया में 7.59 प्रतिशत

बलरामपुर में 8.10 प्रतिशत

बस्ती में 9.83 प्रतिशत मतदान

देवरिया में 8.44 फीसदी

गोरखपुर में 8.92 प्रतिशत

कुशीनगर में 9.69 प्रतिशत

महराजगंज में 8.90 प्रतिशत

संतकबीर नगर में 6.76 प्रतिशत

सिद्धार्थनगर में 8.24 प्रतिशत

बड़े नेताओं ने किया मतदान

यूपी में 6वें चरण की वोटिंग जारी है। दिग्गज नेता भी वोट डालने पहुंच रहे हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बलिया में मतदान किया। वहीं, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने गोरखपुर में मतदान किया। दोनों नेताओं ने बंपर जीत का दावा किया।

<div class="paragraphs"><p>बलिया में वोटिंग के लिए लाइन में खड़े वोटर्स</p></div>
अपने ही घर में कड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं UP के डिप्टी CM केशव मौर्य
यूपी में 6वें चरण का मतदान जारी है। गोरखपुर अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया और बलिया में वोटिंग है। सीएम योगी स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (बांसी), बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (इटवा), पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (फाजिलनगर) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (तमकुही राज) से चुनाव मैदान में हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com