UP Election 2022 : मोदी के गढ़ में अखिलेश संग मेगा शो करेंगी ममता बनर्जी, क्या बदलेंगे यूपी में राजनितिक समीकरण ?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी एक बार फिर यूपी चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रही हैं। छठे चरण के मतदान के बीच गुरुवार को ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रैली करेंगी।
मोदी के गढ़ में अखिलेश संग मेगा शो करेंगी ममता बनर्जी

मोदी के गढ़ में अखिलेश संग मेगा शो करेंगी ममता बनर्जी

Image Source : Google 

Updated on

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी एक बार फिर यूपी चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रही हैं। छठे चरण के मतदान के बीच गुरुवार को ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रैली करेंगी। बता दें कि, काशी समेत 54 सीटों के लिए सातवें चरण में सात मार्च को मतदान होना है। सपा के वाराणसी जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि, 'पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री 2 मार्च यानि बुधवार की शाम को वाराणसी पहुंचेंगी। अगले दिन वह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ एरही गांव में जनसभा को संबोधित करेंगी।

यूपी चुनाव में विपक्ष की यह सबसे बड़ी रैली
बता दें कि, इस चुनाव में ऐसा पहली बार होगा जब एक ही रैली में सपा गठबंधन के सभी सहयोगी एक साथ मंच पर मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस चुनाव में विपक्ष की यह सबसे बड़ी रैली होगी और छठे चरण के मतदान के बीच इसे शक्ति प्रदर्शन के तौर पर पेश किया जाएगा। इससे पहले 8 फरवरी को ममता बनर्जी ने लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। तब ममता बनर्जी ने बीजेपी को हराने और सपा गठबंधन को जिताने की अपील की थी।

क्या बदलेंगे यूपी में राजनितिक समीकरण ?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने ऐसे समय में उत्तर प्रदेश के चुनावों में भाग लिया है, जब कांग्रेस के साथ टीएमसी की तनातनी बढ़ रही है और वह 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर विपक्षी दलों को भाजपा के खिलाफ एकजुट करने की कोशिश कर रही है। सपा पदाधिकारियों ने बताया कि 3 मार्च को ममता बनर्जी रोड शो भी करेंगी। वाराणसी आने के बाद वह शाम को दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगी और फिर काशी विश्वनाथ के दर्शन करने मंदिर पहुंचेंगी। रालोद के प्रवक्ता अनिल दुबे ने 3 मार्च की रैली में चौधरी के शामिल होने की भी पुष्टि की। सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने कहा कि, "बेशक ओम प्रकाश राजभर वहां होंगे।" बता दें कि, योगी सरकार में मंत्री रहे और सपा के फाजिलनगर प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य भी इसमें शामिल हो सकते हैं।

ममता बनर्जी की रैली पर काशी के रहने वाले बीजेपी प्रवक्ता अशोक पांडेय का कहना है कि, "यूपी में टीएमसी का कोई आधार नहीं है। इसलिए वाराणसी में टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली का पूर्वांचल के चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ममता बनर्जी और अखिलेश यादव की रैली से क्षेत्र में कोई राजनीतिक समीकरण नहीं बदलने वाले हैं।"

<div class="paragraphs"><p>मोदी के गढ़ में अखिलेश संग मेगा शो करेंगी ममता बनर्जी</p></div>
MANIPUR ELECTION 2022: चुनाव के पहले चरण में वोट डालने पहुंचे CM बीरेन सिंह बोले- BJP को 38 में से 30 सीटों पर जीत की उम्मीद
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com