डेस्क न्यूज़- पुलिस राष्ट्रीय राजधानी में किसानों के ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा की जांच में जुटी हुई है। वही दिल्ली पुलिस कमिश्नर S.N Shrivastava ने पुलिसकर्मियों को चिट्ठी लिखी है। अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि आगे आने वाले कुछ दिन हमारे लिए काफ़ी चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। इसलिए हमें सचेत रहना जरुरी हैं।

पुलिस कमिश्नर ने कहा, “प्रदर्शनकारीयों के हिंसक हो जाने पर भी आपने अत्यंत संयम और सूझबूझ का परिचय दिया”
Shrivastava ने रहा कि 26 जनवरी को किसान प्रदर्शनकारीयों के हिंसक हो जाने
पर भी आपने अत्यंत संयम और सूझबूझ का परिचय दिया है।
हालांकि हमारे पास बल प्रयोग का विकल्प था इसके बावजुद हमने सूझबूझ का परिचय दिया।
दिल्ली पुलिस आपके इस आचरण से ही इस चुनौती पूर्ण आन्दोलन से निपटने
में सफल हुई हैं। इस प्रकार की चुनौतियों का हम सब सामना करते आए हैं।
आगे कहा आपकी मेहनत और कार्य कुशलता से ही किसान आंदोलन की चुनौती का हम डट कर मुकाबला कर पाए हैं।
ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा में हमारे 394 साथी घायल हुए हैं। अस्पताल में कुछ का इलाज अभी
भी चल रहा है। खुद मैंने भी कुछ घायल साथियों से अस्पताल में पहुँच कर उनका हाल चाल जाना।
सचेत रहने के लिए किया आगाह
उन्होंने कहा कि मैं आप को बताना चाहता हूं कि आगे आने वाले कुछ दिन हमारे लिए काफ़ी चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं।
हमें सावधान रहने की जरुरत है। हम सब को अपना धैर्य और अनुशासन बनाए रखने की
जरुरत हैं। आपके संयम और धैर्य के लिए मैं धन्यवाद देता हूं। आपको बता दे कि दिल्ली के पुलिस इससे पहले
बुधवार को कहा था कि किसान यूनियनों ने ट्रैक्टर परेड के लिए तय शर्तों का
पालन नहीं किया। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।