भारतीय क्रिकेट टीम को जल्द ही श्रीलंका का दौरा करना है। इस दौरे पर टीम इंडिया श्रीलंकाई धरती पर वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। बेशक जुलाई में प्रस्तावित भारतीय टीम के इस दौरे में अभी वक्त है लेकिन उससे पहले ही 21 मई यानी आज के दिन के श्रीलंका की टीम के पुराने जख्म हरे हो गए। वो इसलिए क्योंकि 21 मई 2016 को ही श्रीलंकाई टीम को अपने क्रिकेट इतिहास की शर्मनाक हारों में से एक शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
उसके साथ ये खौफनाक सुलूक इंग्लैंड की टीम ने किया था जिसने श्रीलंका की टीम को तीन दिन के अंदर टेस्ट मैच में शर्मनाक हार दी थी। एक तरह से अगर ये कहा जाए कि हेडिंग्ले में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंकाई टीम को तहस-नहस कर दिया था तो भी गलत नहीं होगा।
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच हेडिंग्ले में ये मैच 19 मई से शुरू हुआ था और जो 21 मई 2016 को खत्म हो गया। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 298 रन बनाए थे। तब शायद उसे भी पता नहीं होगा कि टेस्ट मैच के हिसाब का ये मामूली स्कोर भी उसे पारी से मैच जिताने में काफी साबित होगा।
इंग्लैंड के लिए सातवें नंबर पर उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 183 गेंदों पर 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 140 रन ठोक दिए। उनके अलावा ओपनर एलेक्स हेल्स ने 86 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए दशमंता चमीरा और दासुन शनाका ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।
जवाब में श्रीलंका की पहली पारी सिर्फ 91 रनों पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में मेहमान टीम ने 2 विकेट पर 79 रन बनाकर संघर्ष करने का जज्बा दिखाया, लेकिन एंडरसन और स्टीव फिन के इरादे कुछ और थे।
2 विकेट पर 79 रनों से श्रीलंका की पूरी टीम 119 रनों पर ढेर हो गई। आखिरी आठ विकेट टीम ने सिर्फ 26 रनों पर गंवा दिए। इस तरह श्रीलंकाई टीम ऐसी खाई में पहुंच गई जहां से निकलना उसके लिए असंभव हो गया।
श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में कुसल मेंडिस ने 53 रन बनाए। टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। एंडरसन ने इस बार भी इंग्लैंड के लिए पांच विकेट चटकाए। फिन के खाते में तीन शिकार आए। इस तरह एंडरसन ने मैच में दस विकेट लिए। इंग्लैंड ने पारी और 88 रनों से ये मैच अपने नाम किया।