Drugs case: NCB ने सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद से किया गिरफ्तार

सिद्धार्थ पिठानी को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है। पिथानी को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया। एनसीबी की एक टीम सिद्धार्थ पिठानी को मुंबई ला रही है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी।
Photo | Social Media
Photo | Social Media

डेस्क न्यू़ज़- सिद्धार्थ पिठानी को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है। पिथानी को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया। एनसीबी की एक टीम सिद्धार्थ पिठानी को मुंबई ला रही है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी। सुशांत के निधन के बाद उनकी जिंदगी से जुड़े कई लोगों के नाम सामने आए। इन्हीं लोगों में से एक थे उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी। सिद्धार्थ सुशांत के साथ रहते थे। सिद्धार्थ सबसे पहले सुशांत की लाश देखने वालों में से एक थे।

सुशांत की मौत पर बार-बार बदला बयान

सिद्धार्थ पिठानी सुशांत के बेहद करीबी दोस्त

थे। वह सुशांत के साथ उसके घर में रहता था।

सुशांत के आखिरी दिनों में सिद्धार्थ उनके करीब

थे तो पुलिस और सीबीआई ने भी सिद्धार्थ से काफी पूछताछ की। इस कार्यवाही में सिद्धार्थ बयान बदलते रहे।

उनके बारे में भी यही सवाल था कि आखिर उन्होंने अपना पाला क्यों बदला?

सिद्धार्थ पिठानी ने हाल ही में सगाई की है। उन्होंने अपने मंगेतर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि 'जस्ट एंगेज्ड', 'नए सफर की शुरुआत'।

14 जून सुशांत सिंह घर में मृत पाए गए थे

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे। जिसके बाद मामले की जांच मुंबई पुलिस और बाद में पटना पुलिस ने की थी। हालांकि बाद में सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई को सौंप दी गई। वहीं इस मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद नारोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com