कंगना के बयान पर वरुण गाँधी का पलटवार: बोले- इस सोच को देशद्रोह कहूं या पागलपन?

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट अक्सर अपने बेबाक अंदाज़ और सियासी बयानों के कारन चर्चा में रहती है। एक बार कंगना के एक बयान पर बवाल मच गया है।
Image Credit: Zee News
Image Credit: Zee News

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट अक्सर अपने बेबाक अंदाज़ और सियासी बयानों के कारन चर्चा में रहती है। एक बार कंगना के एक बयान पर बवाल मच गया है। दरअसल, कंगना ने एक समिट में कहा था कि भारत को सच्ची आजादी 2014 में मिली है। उनके के इस बयान पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने गुरुवार को कहा कि मुझे इस सोच को 'पागलपन' या 'देशद्रोह' कहना चाहिए। आपको बता दें कि वरुण गांधी पिछले कुछ समय से अपनी ही पार्टी के खिलाफ मुखर हो गए हैं। वहीं कंगना के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, क्योंकि कई सेलेब्स ने कंगना की बातों की कड़ी आलोचना की है।

क्या कहा था कंगना ने ?

दरअसल, कंगना एक नेशनल मीडिया नेटवर्क के एनुअल समिट में गेस्ट स्पीकर थीं। इस दौरान उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के बारे में सावरकर, लक्ष्मीबाई या नेताजी बोस को याद करते हुए कहा की, 'ये लोग जानते थे कि खून बहेगा लेकिन यह हिंदुस्तानी खून नहीं होना चाहिए। वे इसे जानते थे। बेशक, उन्हें एक पुरस्कार दिया जाना चाहिए। यह स्वतंत्रता नहीं थी, यह भीक थी। हमें असली आजादी तो 2014 में मिली थी।

वरुण ने की कड़ी आलोचना

कंगना के वायरल वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी सांसद वरुण ने लिखा की, 'कभी महात्मा गांधी के बलिदान और तपस्या का अपमान, उनके हत्यारे को सम्मान और अब मंगल पांडे से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी और लाखों अन्य स्वतंत्रता सेनानियों तक के बलिदान के लिए यह तिरस्कार। इस सोच को मैं पागलपन कहूं या देशद्रोह?'

KRK द्वारा किया गया पोस्ट

वहीं फिल्म इंडस्ट्री से कमाल राशिद खान ने अपने पोस्ट पर लिखा, 'बेवकूफ कंगना रनोट ने कहा कि भारत को 1947 में आजादी नहीं मिली! वह वाली आजादी तो भीख थी। दरअसल भारत को 2014 में आजादी मिली थी। आज भगत सिंह, उधम सिंह आदि जैसे सभी स्वतंत्रता सेनानी यह सुनकर स्वर्ग में रो रहे होंगे।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com