BOLLYWOOD: 7 फिल्मों ने महीनेभर में कमाए ₹1926 करोड़, इंडियन फिल्म हिस्ट्री का अब तक का सबसे बड़ा अगस्त

BOLLYWOOD: अगस्त महीने में बॉक्स ऑफिस पर पिछले 5 सालों में 2019 को छोड़कर किसी भी साल पैसों की ऐसी बरसात नहीं हुई है। कमाई के मामले में रजनीकांत की फिल्म जेलर सबसे आगे रही है। जेलर ने वर्ल्डवाइड 723 करोड़ की कमाई की है।
BOLLYWOOD: 7 फिल्मों ने महीनेभर में कमाए ₹1926 करोड़, इंडियन फिल्म हिस्ट्री का अब तक का सबसे बड़ा अगस्त
BOLLYWOOD: 7 फिल्मों ने महीनेभर में कमाए ₹1926 करोड़, इंडियन फिल्म हिस्ट्री का अब तक का सबसे बड़ा अगस्त

BOLLYWOOD: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए 2023 का अगस्त कमाई के मामले में जबरदस्त रहा है। इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की 7 फिल्मों ने दुनियाभर से 1926 करोड़ रुपए की कमाई की है।

अगस्त महीने में बॉक्स ऑफिस पर पिछले 5 सालों में 2019 को छोड़कर किसी भी साल पैसों की ऐसी बरसात नहीं हुई है। कमाई के मामले में रजनीकांत की फिल्म जेलर सबसे आगे रही है। जेलर ने वर्ल्डवाइड 723 करोड़ की कमाई की है।

दूसरे नंबर पर सनी देओल की फिल्म गदर-2 रही, जिसने 611 करोड़ की कमाई की है। 2023 के बीते 8 महीनों में शाहरुख खान की फिल्म पठान ने जबरदस्त कमाई की थी।

चलिए जानते हैं कैसा रहा अगस्त बॉक्स ऑफिस

अगस्त में साउथ और हिंदी फिल्में मिलाकर OMG-2, जेलर, ड्रीमगर्ल समेत करीब 8 फिल्में रिलीज हुई हैं। जुलाई में रिलीज हुई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने भी अच्छी कमाई की है। OMG-2 और गदर 2 के साथ रजनीकांत की फिल्म जेलर का बॉक्स ऑफिस क्लैश हुआ, लेकिन इससे किसी भी फिल्म की कमाई पर बुरा असर नहीं हुआ।

किस फिल्म ने कितनी की कमाई

अगस्त फिल्म इतिहास का सबसे बड़ा महीना साबित हुआ जिसमें 1529 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। जनवरी से अगस्त तक हिंदी फिल्मों ने लगभग 4466 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। जबकि इस साल पोन्नियन सेल्वनः पार्ट-2, वाथी, वारिसू, दसारा जैसी बड़ी साउथ फिल्मों ने अच्छी कमाई की है।

इस साल के आखिरी 4 महीनों में 7 बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इन सभी फिल्मों से बॉलीवुड को बड़ी उम्मीदें हैं। शाहरुख खान की जवान और डंकी के साथ सलमान खान की टाइगर 3 फिल्म आने वाली है, वहीं रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल और कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी पर भी लोगों की नजर बनी हुई है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com