Pooja Bhatt Liplock: महेश भट्ट (मूवी माफिया) की बड़ी बेटी एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। पूजा भट्ट ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन उन्हें वो मुकाम हासिल नहीं हुआ जो उनके पिता और उनकी सौतेली बहन आलिया भट्ट को मिला।
पूजा भट्ट अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चाओं में रही है। कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर तो कभी पिता के साथ लिपलॉक को लेकर।
ऐसे ही विवादों की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाली पूजा भट्ट का आज बर्थडे है। इस मौके पर जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें..
पूजा भट्ट ने 17 साल की उम्र में अपने पिता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की फिल्म 'डैडी' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। 90 के दशक में पूजा का नाम पॉपुलर एक्टर्स की लिस्ट में आया करता था। वो अक्सर फिल्मों में बोल्ड सीन करती थी और इसके लिए वो कभी हिचकिचाती भी नहीं थी।
एक समय ऐसा आया जब पूजा भट्ट और पिता महेश भट्ट के नाम पर लोग थूकने लग गए। उसके पीछे की वजह थी एक मैगजीन के कवर पर छपी उनके 'लिपलॉक' करते हुए फोटो।
दरअसल एक मैग्जीन के कवर पेज के लिए महेश ने अपनी बेटी पूजा भट्ट से लिप टू लिप किस करते हुए फोटो खिचाई थी। इस तस्वीर के सामने आने के बाद महेश भट्ट पर गालियों की बौछार होने लगी।
इसके बाद बढ़ते विवाद को शांत करने के लिए महेश भट्ट ने एक प्रेस कांफ्रेस बुलाई। इस प्रेस कांफ्रेस में उनके मुंह से जो निकला उसने विवाद को शांत करने की बजाए आग में घी डालने का काम कर दिया।
महेश भट्ट ने भरी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ‘पूजा यदि मेरी बेटी नहीं होती तो मैं उससे शादी कर लेता।’ इस बयान के बाद महेश भट्ट को जान से मारने की धमकियां भी मिलने लगी थीं।
साल 2003 में पूजा ने फिल्म 'पाप' का डायरेक्शन किया, जिसके दौरान उनकी नजदीकियां मनीष मखीजा से बढ़ने लगीं और कुछ दिनों बाद दोनों ने शादी कर ली, लेकिन दोनों की शादी ज्यादा दिन नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया।
इसके बाद पूजा की जिंदगी में एक्टर रणवीर शौरी ने कदम रखें। दोनों लिव-इन में रहा करते थे लेकिन ये रिश्ता भी कुछ खास नहीं चल सका।