BOLLYWOOD NEWS: आर्ट डायरेक्टर देसाई ने अपने स्टूडियो में लगाई फांसी, डिजाइन किया था देवदास, जोधा-अकबर का सेट

BOLLYWOOD NEWS: फेमस आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने मंगलवार की रात खुदकुशी कर ली। डायरेक्टर नितिन देसाई ने हम दिल दे चुके सनम, देवदास, लगान, जोधा अकबर और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों के सेट डिजाइन किए थे।
BOLLYWOOD NEWS: आर्ट डायरेक्टर देसाई ने अपने स्टूडियो में लगाई फांसी, डिजाइन किया था देवदास, जोधा-अकबर का सेट

BOLLYWOOD NEWS: फेमस आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने मंगलवार की रात खुदकुशी कर ली। नितिन देसाई के मैनेजर ने बताया कि मुंबई के पास कर्जत में नितिन ने एनडी स्टूडियो में रात करीब 3.30 बजे फांसी लगा ली।

नितिन देसाई की उम्र 58 साल थी। नितिन देसाई अपना ज्यादातर वक्त स्टूडियो में ही बिताते थे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नितिन मंगलवार रात 10 बजे कमरे में चले गए थे। जब वो सुबह काफी देर तक बाहर नहीं आए तो वहाँ मौजूद लोगों ने दरवाजा खटखटाया।

जब अंदर से कोई आवाज नहीं आयी तो उन्होंने खिड़की से देखा तो देसाई का शव पंखे से लटका हुआ था।

पुलिस ने डायरेक्टर देसाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डायरेक्टर देसाई मामले में पुलिस ने 10 लोगों का बयान भी दर्ज किया है।

आत्महत्या की दो वजहें आयी सामने

1. आर्थिक तंगी- महाराष्ट्र के विधायक महेश बाल्दी ने बताया कि नितिन आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।

2. मेडिकल प्रॉब्लम- दैनिक भास्कर को नितिन ने ऑफ कैमरा बताया था कि उनकी बेटी की शादी के बाद मेडिकल प्रॉब्लम ज्यादा बढ़ गई हैं।

पहले प्रोजेक्ट के सेट को तैयार होने में लगे थे 13 दिन

टीवी शो 'तमस’ से डायरेक्टर देसाई ने 1987 में अपना करियर शुरू किया था। डायरेक्टर देसाई 13 दिन और 13 रात तमस के सेट पर रहे थे।

डायरेक्टर नितिन देसाई ने हम दिल दे चुके सनम, देवदास, लगान, जोधा अकबर और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों के सेट डिजाइन किए थे।

डायरेक्टर नितिन देसाई को 4 बार बेस्ट आर्ट डायरेक्शन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था। डायरेक्टर नितिन देसाई आखिरी बार फिल्म पानीपत में नजर आये थे।

डायरेक्टर नितिन देसाई ने एक करोड़ ग्लास का शीशमहल फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के लिए बनाया था।

इसी के चलते सबसे पहले आमिर खान की फिल्म 'मंगल पांडे-द राइजिंग' की शूटिंग डायरेक्टर देसाई के ND स्टूडियो में हुई थी।

नितिन देसाई के ND स्टूडियो में सलमान खान की फिल्में वांटेड, प्रेम रतन धन पायो, बॉडीगार्ड और किक सब शूट हुई थी।

एडवर्टाइजिंग एजेंसी ने लगाया था ND पर धोखाधड़ी का आरोप

मई में एडवर्टाइजिंग एजेंसी ने नितिन देसाई पर 51.7 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। एजेंसी ने बताया था कि 3 महीने काम करवाने के बावजूद पैसा नहीं दिया गया।

BOLLYWOOD NEWS: आर्ट डायरेक्टर देसाई ने अपने स्टूडियो में लगाई फांसी, डिजाइन किया था देवदास, जोधा-अकबर का सेट
Biggest Cruise Ship in World: जनवरी 2024 में दिखेगा सबसे बड़ा क्रूज शिप, टाईटैनिक से भी 5 गुना बड़ा और भारी
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com