
Gadar 2: अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित 'गदर 2' फिल्म 6 दिन बाद बड़े पर्दे पर उतरने वाली है। इस फिल्म में सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल बड़े पर्दे पर रोमांस करते दिखायी देगें।
'गदर 2' ki रिलीज से पहले ही फैंस के बीच जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म 'गदर 2' के टिकट्स धड़ल्ले से बिक रहे हैं।
फैंस से मिल रहे प्यार पर एक्टर सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "आप सब ने 'गदर' को गदर बनाया था और जैसा कि मैं गदर 2 की एडवांस बुकिंग से देख सकता हू्ं आप सभी 'गदर 2' को भी गदर जैसा बनाने वाले हैं। अपने तो अपने ही होते हैं।"
इंस्टाग्राम फोटो में देख सकते हैं कि सनी देओल ने पिंक कलर की शर्ट के साथ व्हाइट पैंट पहनी हुई है। एक ब्लैक कलर कैप और आंखों पर काला चश्मा लगाये हुए बेहद ही हैंडसम लग रहे हैं।
एक यूजर - "11 अगस्त को ही असली गदर मचेगा।"
दूसरे यूजर - "क्यों पड़ रहे हो चक्कर में कोई नहीं है गदर 2 की टक्कर में।"
अन्य यूजर - "गदर 2 का पहले ही दिन पहला शो देखूंगा।"
बता दें कि साल 2001 में 22 साल पहले सनी देओल और अमीषा की फिल्म 'गदर' रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। 'गदर' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी।
फैंस काफी लंबे समय से 'गदर' फिल्म के पार्ट 2 का इंतजार कर रहे थे जो अब जाकर खत्म होने वाला है।