पठान फिल्म के बाद शाहरुख खान की 'जवान' भौकाल मचाने आ गए हैं। शाहरुख खान की 'जवान' के टीजर का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे।जवान फिल्म का टीजर 12 जुलाई को रिलीज करने की बात कही जा रही थी। लेकिन मेकर्स ने फैन्स को एक बड़ा तोहफा दे दिया।
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का प्रीव्यू फैन्स के लिए रिलीज कर दिया गया है। शाहरुख खान जवान में एकदम खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं, जो आपको हैरान कर देगा। इस फिल्म के प्रीव्यू में आपको दीपिका पादुकोण एक्शन करती हुई नजर आयेंगी। इस प्रीव्यू में पुलिस अफसर बनीं नयनतारा की झलक भी आपको देखने को मिलेगी।
फिल्म के प्रीव्यू में शाहरुख खान एक सीन में अपने चेहरे और सिर पर बंधीं हुई पट्टियां खोलते नजर आ रहे हैं। जब शाहरुख खान का बाल्ड लुक सामने आता है, तो शाहरुख खान काफी खतरनाक लगते हैं।
फिल्म के प्रीव्यू को देखकर आपको अंदाजा हो जाता है कि 'जवान' फिल्म में शाहरुख का किरदार किस तरह खूंखार और रोंगटे खड़े करने वाला होगा। इस फिल्म के पोस्टर्स ने पहले ही खलबली मचा रखी थी।
फिल्म 'Jawan' के प्रीव्यू में शाहरुख खान काफी दमदार डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान का एक डायलॉग है, 'जब मैं विलेन बनता हूं ना, तो मेरे सामने कोई हीरो टिक नहीं पाता है' काफी वायरल हो रहा है।
Jawan फिल्म में दीपिका पादुकोन की स्पेशल अपीयरेंस दिखायी गयी है। 'जवान' के प्रीव्यू में दीपिका पादुकोन लाल साड़ी में एक्शन करती नजर आ रही हैं।
इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आ रही हैं।
शाहरुख खान ने ट्विटर पर एक टैगलाइन के साथ 'जवान' का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं पुण्य हूं या पाप हूं? मैं भी आप हूं।'
'जवान' फिल्म का प्रीव्यू 10 जुलाई रिलीज़ हुआ है और पूरे विश्व में 'जवान' फिल्म 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जायेगा।